नावानगर (बक्सर) : सिकरौल थाने के भदार गांव में मंगलवार के अपराह्न् ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार मातम में डूब गया.
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, तेतरहट स्थित ईंट भट्ठे से ईंट लाद कर ट्रैक्टर भदार गांव स्थित अजीत सिंह के यहां जा रहा था. इसी बीच भदार गांव स्थित दरवाजे पर डब्लू सिंह का चार वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार खेल रहा था. खेलने के दौरान ही वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे कुचलने से उसकी मौत हो गयी.
दुर्घटना के बाद चालक गोभल प्रसाद फरार होने में सफल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सिकरौल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टरचालक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.