बक्सर : इलाज के दौरान ओपेन जेल के बंदी दीपा राम की मौत हो गयी. राजपुर थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी कैदी दीपा राम हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उक्त कैदी सजा की 13 वर्ष पूरा कर चुका था.
इस बीच गुरुवार को ब्रेन हैमरेज होने के कारण बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गयी. कैदी के रिश्तेदार सुभाष राम ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन ने इसकी सूचना परिवारवालों को नहीं दी और न ही उसका बेहतर इलाज कराया गया.