बक्सर : नगर स्थित पीपी रोड में मुथुट फाइनेंस कंपनी की शाखा से हुई 52 लाख की लूट की घटना से नगर के विभिन्न बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैंकर्स की चिंता बढ़ गयी है. वहीं, इतनी बड़ी घटना से पुलिस अफसरों की नींद हराम हो गयी है. बुधवार को बैंकर्स व पुलिस अफसरों के साथ बैठक हुई.
इसमें पुलिस कप्तान डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने फिर ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता बनाये जाने की बात कहीं. बैठक में पुलिस कप्तान ने पुलिसकर्मियों को बैंकों की सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं.
पुलिस कप्तान ने सभी बैंकर्स से उनकी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर मांगी है. रिपोर्ट में सीसीटीवी कहां-कहां लगा है. बैंक में कितने गार्ड हैं. अलार्म सक्रिय है या नहीं आदि अन्य पहलुओं के मद्देनजर बैंक मैनेजरों से रिपोर्ट मांगी है.