नावानगर : सोनवर्षा ओपी के स्थानीय बाजार स्थित विंध्यवासिनी अलंकार ज्वेलर्स के मालिक व उनके पुत्र सोनू सेठ को चोरी के आभूषण खरीद बिक्री करने के इलजाम में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा उनके दुकान व किराये के मकान में छापामारी कर पुलिस ने लगभग सात लाख के सोना व चांदी के आभूषण भी बरामद किये गये हैं.
इसकी पुष्टि करते हुए एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी, जहां से चोरी का सामान व आभूषण बरामद किये गये हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से 170 ग्राम सोने का आभूषण, 8 किलो 242 ग्राम चांदी की ज्वेलरी, नकद 30,500 तथा दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति का संबंध क्षेत्र के अपराधियों से है. इसका खुलासा पुलिस द्वारा निकाले गये कॉल डिटेल से मिल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है.
एसपी जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि डकैती व लूट के जेवरात की खरीदारी करनेवाले दुकानदार हीरा लाल सेठ एवं उसके बेटे सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि दोनों कुख्यात अपराधी लोहा यादव एवं रिंकू यादव से लूटे गये जेवरात की खरीदारी किया करते थे. एसपी ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद अब क्षेत्र में जेवरात की खरीदारी करनेवालों पर अंकुश लगेगा.