28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लेन-देन में वृद्ध की गला रेत हत्या

बक्सर/ नावानगर : सोनवर्षा ओपी के कडसर गांव के समीप सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी. शव कडसर गांव के शराब भट्ठी के पीछे से बरामद किया गया. हत्या की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के […]

बक्सर/ नावानगर : सोनवर्षा ओपी के कडसर गांव के समीप सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी. शव कडसर गांव के शराब भट्ठी के पीछे से बरामद किया गया.

हत्या की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को पांच लाख मुआवजा देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर शव के साथ एनएच 30 को जाम कर दिया.

सड़क जाम के कारण एनएच 30 पर करीब तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा. बाद में बीडीओ अजय कुमार सिंह की ओर से बतौर मुआवजा 20 हजार देने और अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.

पुलिस के अनुसार, नावानगर थाना क्षेत्र के नोनफर गांव निवासी बिहारी यादव (60 वर्ष) शाम में अपने गांव से कडसर के लिए निकले हुए थे. इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें खिला-पिला कर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि पैसे के लेने-देन में उनकी हत्या कर दी गयी है.

इस मामले में पुलिस शराब दुकान के सेल्समैन गोपाल साह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल पाया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

* हत्या से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
बक्सर/ नावानगर : सोनवर्षा ओपी के कडसर गांव के समीप किसान एवं सूद का कारोबार करने वाले वृद्ध की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की खबर जैसे ही मृतक के गांव नोनफर पहुंची, परिजन भी हतप्रभ रह गये. परिवार में कोहराम मच गया. हत्या को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 30 को जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. परिजनों ने बताया कि बिहारी यादव शाम चार बजे अपने गांव नोनफर से कडसर के लिए निकला था.उस दिन वह रात में घर नहीं लौटा.

* शराब दुकान के पीछे मिला शव
लोगों का अनुमान है कि गांव से कडसर पहुंचने के बाद साजिशकर्ताओं ने बिहारी यादव को बहला-फुसला कर अपनी गिरफ्त में लिया. पुलिस का कहना है कि शराब पिलाने के बाद अपराधियों ने उक्त व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी. शव कडसर शराब दुकान के पीछे से बरामद हुआ है. पुलिस का मानना है कि शराब दुकान के पीछे शराब पिलाने के बाद घटना को अंजाम दिया गया. घटना स्थल से शराब का खाली पाउच, गलास व मृतक का जूता व डंडा बरामद किया गया. हालांकि मृतक के जेब में रखा मोबाइल गायब पाया गया.

* की थी जमीन की रजिस्टरी
बिहारी यादव का एकलौता पुत्र मुन्ना यादव ने बताया कि भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र स्थित वीरपुरा गांव निवासी नंद जी सिंह ने कुछ दिन पहले बिहारी यादव से छह कट्ठा जमीन की रजिस्टरी करायी थी. जमीन की रसीद बेची के बाद भी जमीन का पैसा दो लाख 83 हजार रुपये बिहारी यादव को नहीं मिला था. परिजनों ने बताया कि जमीन की रजिस्टरी भोजपुर जिले के पीरो में हुई थी.

परिजनों ने बताया कि मंगलवार को बिहारी यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य जमीन की रजिस्टरी रद करवाने के लिए पीरो जाने वाले थे. इसी बीच बिहारी यादव की सुनियोजित ढंग से हत्या कर दी गयी. पति की मौत पर बिलखते हुए सोनझरियां देवी ने बताया कि गांव में भी बिहारी यादव ने एक व्यक्ति को सूद पर पैसा दिया था. उसका कहना है कि पैसे के लेन-देन में ही उसकी पति की हत्या हुई है.

* ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. राजद के प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एनएच 30 को कडसर गांव के समीप जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने अविलंब शराब भट्ठी हटाने की मांग की.

* गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस
सड़क जाम समाप्त कराने के बाद पुलिस बिहारी यादव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि जमीन रजिस्टरी व सूद पर पैसा देने वाले व्यक्ति के बारे में छानबीन की जा रही है. साक्ष्य मिलते ही संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस का कहना है कि मृतक के पुत्र मुन्ना यादव के बयान पर अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के वीरपुरा गांव के नंदजी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें