31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे तक ठप रहा आवागमन

* प्राथमिकी के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़कबक्सर/ डुमरांव : सिमरी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित चौधरी द्वारा पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को पुराना भोजपुर के समीप आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर आवागमन ठप कर दिया. उल्लेखनीय है […]

* प्राथमिकी के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क
बक्सर/ डुमरांव : सिमरी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित चौधरी द्वारा पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को पुराना भोजपुर के समीप आरा-बक्सर मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर आवागमन ठप कर दिया.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को जले ट्रांसफॉर्मर बदलने के सवाल को लेकर कुछ युवक डुमरांव स्थित बिजली कार्यालय गये थे, जहां युवकों ने पुराना भोजपुर की बदहाल विद्युत व्यवस्था की सुधार लाने की मांग कर रहे थे.

इसी दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ युवकों की तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी. इस बीच बचाव करने गये जेई से मारपीट हो गयी. जेई ने मारपीट करने, मोबाइल छीनने व दस हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए पुराना भेजपुर के पांच युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी डुमरांव थाने में दर्ज करायी है.

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर प्राथमिकी वापस लेने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जले ट्रांसफॉर्मर लेने पहुंचे ग्रामीणों को जेई ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और जेई के सहयोगी हाथापाई पर उतर आये.

सड़क जाम के कारण आरा-बक्सर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में डुमरांव के सीओ केके सिंह मौके पर पहुंच दर्ज प्राथमिकी वापस लेने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी अगर उनकी मांगों पर कारवाई नहीं होगी, तो आंदोलन को तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें