बक्सर : जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें इंदिरा आवास की राशि खर्च करने में लापरवाही बरतने वाले ब्रह्मपुर, चौसा व सिमरी बीडीओ का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है.
इसके अलावा योजनाओं में लापरवाही बरतनेवाले छह बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में जिलाधिकारी ने इंदिरा आवास की राशि खर्च करने और एसी-डीसी बिल का निष्पादन शीघ्र करने का सभी बीडीओ को निर्देश दिया है.