बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के भैंसहा और दलसागर के बीच एनएच 84 पर सोमवार की सुबह बरातियों से भरी मैक्सी के पलट जाने से आधा दर्जन बराती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिकों में दाखिल कराया गया. घटना के बाद मैक्सीचालक भाग निकलने में सफल रहा.
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरियां रानीगंज से बरात ब्रह्मपुर के बगेन गोला स्थित गोरा मियां के यहां गयी हुई थी. शादी के बाद बरात की विदाई हुई. बराती मैक्स 407 पर सवार होकर बलिया के लिए रवाना हुए.
इसी बीच एनएच 84 पर भैंसहा व दलसागर के बीच चालक का संतुलन बिगड़ गया और मैक्सी मुख्य पथ पर ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में सोनू, अनवर, सोहराब, रमजान सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मैक्सी को जब्त कर लिया है.