31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा ब्लॉक में पैक्स चुनाव 15 दिसंबर को, 69 प्रत्याशी चुनावी समर में

चौसा : चौसा ब्लॉक में पैक्स चुनाव के तहत आगामी 15 दिसंबर को होनेवाले चुनाव के लिए अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आवंटन रविवार को कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि रविवार को पवनी से दुमिरती देवी, सिकरौल से अनीता देवी, पलियां मंजू देवी, डिहरी से मनोज राय व नमोनरायण राय, […]

चौसा : चौसा ब्लॉक में पैक्स चुनाव के तहत आगामी 15 दिसंबर को होनेवाले चुनाव के लिए अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आवंटन रविवार को कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि रविवार को पवनी से दुमिरती देवी, सिकरौल से अनीता देवी, पलियां मंजू देवी, डिहरी से मनोज राय व नमोनरायण राय, जलीलपुर से मंगल राय व शशिबाला राय ने अध्यक्ष पद से नामांकन वापस ले लिया. वहीं जलीलपुर से जग्रनाथ राजभर व पवनी से लालबिहारी सिंह ने कार्यकारिणी सदस्य पद के चुनाव से नाम वापस ले लिया.

आशुतोष निर्विरोध चुने गये सिकरौल पैक्स अध्यक्ष: नाम वापसी के बाद सिकरौल पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिये गये. वर्तमान पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार को सिकरौल पैक्स अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना गया. इसके साथ ही आठ पैक्स के लिए होनेवाले अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी समिति के लिए कुल 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पलिया,जलीलपुर, चौसा, सरेंजा में प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पर चुनाव होगा. जिसमें सरेंजा में सबसे ज्यादा सात कोटि में चुनाव होगा.सबसे कम पलिया में एक पद के लिए चुनाव होगा.
वहीं पवनी,चुन्नी,डिहरी,रामपुर,सिकरौल पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव नहीं होगा. चौसा ब्लॉक में आठ पैक्स के लिए 24 अध्यक्ष पद के लिए प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य 45 लोग चुनावी समर में रह गये, जिसमें सरेंजा अध्यक्ष पद के लिए दुर्गेश सिंह चौहान, शशि भूषण राय व ब्रजमोहन राय , डिहरी से रिंकू राय व रामनाथ राय, जलीलपुर से प्रभावती देवी , राजेश राय व भोला साह, रामपुर से आशीष राय व नवीन कुमार राय चुनावी मैदान में है.
वहीं चौसा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार सिंह, सुनिल कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, अम्ब्रीश कुमार, सुनील कुमार सिंह व हृदयनरायण सिंह, पलिया से हिरामन कुमार व अशोक सिंह, पवनी से रामभजन सिंह, अमल कुमार दूबे, शिवधारी साह व श्रीभगवान यादव, चुन्नी से उमेश चौबे व उर्जेश राय चुनावी मैदान में है.
मंगराव पैक्स में चुनावी शोरगुल के दौरान प्रत्याशियों ने तेज किया अभियान
राजपुर. प्रखंड के मंगराव पैक्स अंतर्गत इस बार होने वाले चुनाव काफी रोचक होने की उम्मीद है. इस बार इस पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें महेंद्र सिंह, राजेश सिंह ,राजेंद्र राम , संतोष कुमार राय चुनावी मैदान में है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए मतदाताओं से मिलने के लिए चुनावी अभियान तेज कर दिया है .सुबह से देर शाम तक घर और खेत खलिहान तक पहुंचकर वोट मांगने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है. ऐसे में प्रत्याशी भी इन किसानों से मिलना नहीं भूल रहे हैं.
वर्ष 2009 से नवगठित पैक्स इकाई पर अगर ध्यान दिया जाए तो पहली बार चुनाव प्रक्रिया के बाद इस पंचायत से डॉक्टर लक्ष्मण सिंह पहली बार पैक्स अध्यक्ष बने थे. दूसरी बार वर्ष 2014 में पंचायत के सरपंच रहे अरविंद सिंह अध्यक्ष रहे. दूसरी बार में इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे संतोष कुमार राय महज कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे. इस बार पुनः इनके साथ पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र के अलावा नए उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है.
सतरह से इस बार यहां का चुनाव काफी रोमांचक हो गया है. आमजनों के बीच भी चुनावी माहौल को लेकर काफी चर्चा हो रही है. फिलहाल चुनावी शोरगुल में मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है.
बूथों पर होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सिमरी. पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन हर हथकंडे अपना रहा है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का कड़े इंतजाम किये गये हैं. मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव के लिए निर्धारित तिथि के पूर्व संध्या से ही प्रखंड क्षेत्र की सीमा सील कर दी जायेगी. ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता भयमुक्त वातावरण में निर्भीकता पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें .
इस आशय की जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन हर मुकम्मल व्यवस्था कर रहा है. वहीं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चुनाव में मतदाताओं को डराने धमकाने या फिर मतदान करने से रोकने की मंशा पाले लोगों का सपना साकार नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें