बक्सर : बुधवार को डीआइजी राकेश राठी, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा समेत जिले के कई अधिकारियों ने इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जहां डीआइजी ने सभी लोगों से सहयोग करने को कहा. डीआइजी राकेश राठी ने कहा कि पब्लिक अगर प्रशासन का सहयोग करती है तो युवती का मामला पूरी तरह से खुलासा कर लिया जायेगा. पुलिस से अधिक पब्लिक का जितना सूत्र है. अगर जनप्रतिनिधि इस मामले में सहयोग करेंगे तो शायद यह मामला उजागर हो जायेगा.
Advertisement
पब्लिक करे प्रशासन का सहयोग : डीआइजी
बक्सर : बुधवार को डीआइजी राकेश राठी, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा समेत जिले के कई अधिकारियों ने इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जहां डीआइजी ने सभी लोगों से सहयोग करने को कहा. डीआइजी राकेश राठी ने कहा कि पब्लिक अगर प्रशासन का सहयोग करती है तो युवती का मामला पूरी तरह से […]
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी लोग अपने-अपने इलाके में युवती के बारे में जानकारी ले तो शायद युवती का कुछ पता चल जाये. साथ ही यह भी पता लग जायेगा कि किस गांव की किसकी लड़की गायब हुई है. अगर यह पता लगाकर लोग देंगे तो पुलिस उस पर काम कर युवती का पता लगा लेगी. यह केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है कि वह किसी युवती के बारे में पता लगाये. यह मामला सभी लोगों का है.
इस मामले में सभी लोग पुलिस का सहयोग करें ताकि पुलिस पूरे मामले का उद्भेदन कर सके. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी युवती के बारे में सही जानकारी देता है तो पुलिस की तरफ से उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. वहीं जनप्रतिनिधियों ने डीआइजी राकेश राठी को आश्वासन दिया कि जहां तक हो सके युवती की पहचान के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे. वह अपने गांव और आसपास के गांवों में युवती के बारे में जानकारी लेकर पुलिस को इसकी सूचना देंगे.
वहीं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि अगर युवती की पहचान हो जाती है तो बहुत जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर लेगी. उन्होंने कहा कि सभी लोग अगर मन से चाह जायेंगे तो युवती का बहुत जल्द पहचान कर लिया जायेगा. डीआइजी राकेश राठी ने कहा कि अभी तक युवती के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सहयोग करने को कहा गया है. मामले की जांच चल रही है. पुलिस लगी हुई है.
सभी थानों के साथ डीआइजी राकेश राठी ने की बैठक, दिये कई निर्देश
मंगलवार की रात डीआइजी राकेश राठी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. जहां डीआइजी ने सभी थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिये. जिसके बाद सभी थानाध्यक्ष युवती की पहचान के लिए कई बिंदुओं पर अपने इलाके में जांच कर रहे हैं.
वहीं डीआइजी के निर्देश पर सभी थानों में बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह चौकीदारों का परेड कराया गया. जहां चौकीदारों को इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा. डीआइजी राकेश राठी इस मामले को लेकर जिले के सभी अधिकारियों के संपर्क में है.
वरीय अधिकारी ले रहे मामले की पल-पल की रिपोर्ट
घटना के बाद पूरा बिहार में खलबली मची हुई है. राज्य के वरीय अधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर लगातार अधिकारियों से पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. जहां गुरुवार को राज्य के वरीय अधिकारियों ने डीआइजी राकेश राठी और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से वीडियो कॉन्फेंसिंग कर पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement