31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीजानकी विवाह महोत्सव का हुआ समापन

बीहट : जिले की सांस्कृतिक नगरी बीहट स्थित विश्वनाथ मंदिर के सिय रनिवास में मंगलवार को चौथ-चौथारी के विधान के साथ ही 88वां पांच दिवसीय श्रीजानकी विवाह महोत्सव धूमधाम व भव्य तरीके से संपन्न हो गया. सिय रनिवास के आंगन में श्री जानकी विवाह महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को चौथारी का विधान संपन्न कराया […]

बीहट : जिले की सांस्कृतिक नगरी बीहट स्थित विश्वनाथ मंदिर के सिय रनिवास में मंगलवार को चौथ-चौथारी के विधान के साथ ही 88वां पांच दिवसीय श्रीजानकी विवाह महोत्सव धूमधाम व भव्य तरीके से संपन्न हो गया. सिय रनिवास के आंगन में श्री जानकी विवाह महोत्सव के अंतिम दिन मंगलवार को चौथारी का विधान संपन्न कराया गया. विवाह के बाद चौथारी के विधान के लिए परब्रह्म मिथिला के कोहबर में उपस्थित हैं.

चौथारी के बाद ज्योहिं दूल्हा अवध जाने के लिए तैयार होते हैं मिथिलानियों को सब किछु छूटै छूटि जाये, छिन छूटै न लगन तिहारी की अर्ज करता देखना सचमुच अद्भुत दृश्य उपस्थित कर रहा था. इस मौके पर पीठासीन आचार्य राजकिशोर शरणजी महाराज ने कहा कि परब्रह्म को पाने के लिए संबंध का होना जरूरी है. परब्रह्म को दूल्हे के रूप में आराधना ही मिथिला का मर्म है.वहीं विवाह महोत्सव में शामिल होने वाले लोग आज पुरल मनोरथ मोर, भरि राजीव नैना देखलौं बियाह प्रभु तोर का गुनगाण करते दिखे.
मौके पर लता दीदी,अन्नु दीदी, गंगा दीदी, कनक दीदी, अवध किशोर शुक्ला, रामकिशोर शुक्ला, वीरेंद्र पांडेय, रामकुमार मिश्र, गोपीनाथ पांडेय, धीरेंद्र पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.वहीं इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया.
हवन के साथ अष्टयाम यज्ञ का समाप्त: गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के रजौर पंचायत भवन के समीप शिव मंदिर परिसर में 48 घंटे का रामधुन अष्टयाम महायज्ञ हवन यज्ञ के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया. हवन कुंड में आहुति देने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष इकट्ठा हुए थे.
बताया गया कि यज्ञ में हवन का एक विशेष महत्व है हवन यज्ञ के बिना पूरा यज्ञ अधूरा माना जाता है . इधर अष्टयाम में राम नाम के धुन से पूरा गांव भक्तिमय बना हुआ था. मुख्य यजमान के रूप में चौकीदार तेज नारायण पासवान थे. वहीं ग्रामीणों में शंकर शर्मा, गणेश यादव, छोटन पासवान आदि का योगदान सराहनीय रहा.
अष्टयाम को लेकर निकाली शोभायात्रा
बीहट. तीन दिवसीय अष्टयाम के अवसर पर बरौनी प्रखंड के पिपराडीह स्थित हनुमान मंदिर परिसर से मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा दूर-दूर से आये श्रद्धालु भी शामिल हुए. शोभायात्रा निकलने से पूर्व पूरे वैदिक विधि-विधान से कलशों की पूजा करायी गयी. इसके बाद सुंदर परिधानों में सजी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर प्रस्थान किया.आयोजन को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.
इस मौके पर आयोजन के संबंध में बताते हुए बरौनी प्रखंड के उप प्रमुख शिव कुमार यादव ने बताया कि तीन दिवसीय अष्टयाम का समापन गुरुवार को होगा. मौके पर वार्ड प्रतिनिधि देवीलाल यादव, हरेराम यादव, महेंद्र महतो, केदार कुमार,अरविंद महतो, फुलेना पासवान, मुकेश महतो, रामसेवक यादव, जयप्रकाश साह, परमानंद यादव, अशोक राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें