बक्सर : बक्सर पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर बहुत सख्त नजर आ रही है. यही कारण है कि पुलिस क्राइम कंट्रोल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. जिला में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने तीन साल से अपराध जगत में कदम रखने वाले अपराधियों की कुंडली खंगालने का आदेश सभी थानेदारों को दिया है.
Advertisement
तीन साल से अपराध जगत में कदम रखने वाले अपराधियों की कुंडली खंगालेगी बक्सर पुलिस
बक्सर : बक्सर पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर बहुत सख्त नजर आ रही है. यही कारण है कि पुलिस क्राइम कंट्रोल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. जिला में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने तीन साल से अपराध जगत में कदम रखने वाले अपराधियों की कुंडली खंगालने का […]
साथ ही सभी अपराधियों की सूची बनाकर सौंपने को कहा है. एसपी के आदेश के बाद बक्सर पुलिस सभी अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गयी है. बताया जाता है कि जिले में इन दिनों अपराध की घटनाएं बढ़ गयी है.
जिसके बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने तीन साल से अपराध जगत में कदम रखने वाले अपराधियों की कुंडली खंगालने का आदेश सभी थानेदारों को दिया है, जिसमें सभी थानेदार अपराधियों की पहले सूची तैयार करेंगे. इसके बाद सभी अपराधियों की जांच के लिये उनके घर जाकर उसकी वस्तु स्थिति का जायजा लेंगे.
जिसमें सभी थानेदार अपराधियों के बारे में जानकारी लेंगे कि जेल से छूटने के बाद अपराधी क्या कर रहा है. जेल से छूटने के बाद कोई घटना को अंजाम दिया है या नहीं. पहले उसके घर की स्थिति क्या थी अब क्या है. अपराध में कदम रखने के बाद उसकी संपत्ति कितनी बढ़ी है. साथ ही जेल से छूटने के बाद किस-किस अपराधी से मिला है.
सभी अपराधियों की कुंडली खंगालने के बाद सभी थानेदार एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. इसके बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सभी थानेदारों को जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. वहीं कई थानेदारों ने अपराधियों की सूची तैयार करने में जुट गये हैं. साथ ही उनकी कुंडली भी खंगाली जा रही है.
अपराध में कदम रखने के बाद संपत्ति बढ़ने पर होगी जब्त
अपराध में कदम रखने वाले अपराधियों पर पुलिस ने कड़ा नकेल कसनी शुरू कर दी है. पुलिस अपराध में कदम रखने के बाद अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने अपराध में कदम रखकर संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में जुट गयी है. जिसमें शराब तस्करों पर पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है. पुलिस उनकी संपत्ति की विशेष आंकलन कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी
तीन साल से अपराध जगत में कदम रखने वाले सभी अपराधियों की सूची तैयार कर सभी थानेदारों को उनकी कुंडली खंगालने को कहा गया है. जेल से छूटने के बाद अपराधी क्या कर रहे हैं, किसी बड़े अपराधियों के साथ सांठगांठ तो नहीं है. किसी घटना को अंजाम दिया या नहीं. सभी चीजों की जानकारी मांगी गयी है. उसके बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बक्सर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement