31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां-बेटी पर गोली चलाने वाले आरोपित की मां गिरफ्तार

बक्सर : इटाढ़ी थाना की पुलिस ने मां-बेटी पर गोली चलाने वाले आरोपित की मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसकी मां से पूछताछ कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार महिला हकीमपुर गांव की रहने वाली बुद्धिया देवी बतायी जाती है. इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर […]

बक्सर : इटाढ़ी थाना की पुलिस ने मां-बेटी पर गोली चलाने वाले आरोपित की मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसकी मां से पूछताछ कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार महिला हकीमपुर गांव की रहने वाली बुद्धिया देवी बतायी जाती है.

इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर की सुबह हकीमपुर गांव के रहने वाले किन्नू चौहान और संजय चौहान के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया,जहां किन्नू की मां बिद्धिया देवी ने संजय चौहान को गोली मारने के लिए कहा. जिसमें किन्नू ने संजय चौहान पर गोली चला दी.
गोली विवाद देख रही मां और बेटी को जा लगी. जिसमें दोनों जख्मी हो गयी. वहीं संजय चौहान के बयान पर किन्नू चौहान और उसकी मां बिद्धिया देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जहां पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी.
इसी बीच गुरुवार को सूचना मिली कि किन्नू की मां अपने गांव में ही छिपी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने हकीमपुर गांव में छापेमारी की, जहां पुलिस ने किन्नू की मां बुद्धिया देवी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ कर उसके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द किन्नू को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें