बक्सर : 8वीं जूनियर वुशु प्रतियोगिता में बक्सर के शामिल छह प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करते हुए आशुतोष कुमार सिंह ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. वहीं अन्य खिलाड़ियों ने भी पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का शान बढ़ाया है. प्रतिभागियों को जिले में वापस आने पर उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह नगर के कला भवन में संघ के सदस्यों व अधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया.
Advertisement
जूनियर राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में आशुतोष कुमार सिंह ने जीता कांस्य
बक्सर : 8वीं जूनियर वुशु प्रतियोगिता में बक्सर के शामिल छह प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करते हुए आशुतोष कुमार सिंह ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. वहीं अन्य खिलाड़ियों ने भी पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का शान बढ़ाया है. प्रतिभागियों को […]
इस सफलता से जिलेवासियों के साथ ही खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल कायम हो गया है. आयोजन चंडीगढ़ में 15 सितंबर से 20 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार को 9 पदक प्राप्त हुआ है.
प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है. प्रतियोगिता में बक्सर के छह खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में भाग लिया था. दीक्षा कुमारी 48 किलोग्राम, अमीषा कुमारी 52 किलोग्राम, गोलू कुमार 52 किलोग्राम तथा आशुतोष कुमार सिंह ने 65 किलोग्राम भार में कांस्य पदक प्राप्त किया है. आशुतोष के पिता चितरंजन में रेलवे कर्मी हैं.
आशुतोष वुशु खेल में अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करना चाहता है. इस मौके पर बक्सर वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंहा, सचिव सह खेल प्रशिक्षक मुकेश कुमार, विवेक कुमार, जिला खेल उपाधीक्षक ओम प्रकाश समेत अन्य खिलाड़ी शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement