बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में बुधवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान एक नवविवाहिता आग की चपेट में आ गयी है. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
Advertisement
खाना बनाने के दौरान विवाहिता झुलसी, इलाज के दौरान मौत
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में बुधवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान एक नवविवाहिता आग की चपेट में आ गयी है. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जहां उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए बनारस रेफर कर दिया. […]
जहां उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए बनारस रेफर कर दिया. जहां परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस ले गये. बनारस पहुंचने से पहले विवाहिता की मौत हो गयी. मृतक सरेंजा गांव के रहने वाले सत्येंद्र चौहान की पत्नी सुगंध देवी बतायी जाती है.
बताया जाता है कि सरेंजा गांव निवासी सत्येंद्र चौहान की पत्नी सुगंधा देवी बुधवार को घर में खाना बना रही थी. तभी उसकी कपड़े में अचानक आग लग गयी. वह जब तक समझ पाती और ने पूरे शरीर को अपने चपेट में ले लिया. आग के धुआं व चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य रसोई घर की ओर भागे और किसी तरह से आग पर काबू पाया.
इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने देखते ही कह दिया कि शरीर का करीब 80 फीसदी हिस्सा जल गया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बनारस रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि महिला के आग में झुलसने की बात सामने आ रही है. अभी तक किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement