चौसा : राज्य सरकार गांवों की स्थिति सुधारने के लिए सात-निश्चय योजना के तहत वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति के द्वारा नली-गली का कार्य कराने पर पूरा जोर दे रही है. इसके बावजूद पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री की उक्त महत्वाकांक्षी योजना से आमजन आज भी वंचित हैं.
Advertisement
बक्सर : पानी व कीचड़ से सने रास्ते से गांव में जाते हैं बूढ़ाडीह के लोग
चौसा : राज्य सरकार गांवों की स्थिति सुधारने के लिए सात-निश्चय योजना के तहत वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति के द्वारा नली-गली का कार्य कराने पर पूरा जोर दे रही है. इसके बावजूद पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री की उक्त महत्वाकांक्षी योजना से आमजन आज भी वंचित हैं. प्रखंड के पलिया पंचायत स्थित […]
प्रखंड के पलिया पंचायत स्थित बूढ़ाडीह गांव में जलजमाव से ग्रामीण परेशान हैं. जलजमाव से मुक्ति को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगायी गयी, परंतु वर्षों से कोई पहल नहीं की गयी. गांव के लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण पलिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच बूढ़ाडीह गांव के लोगों को आज तक गांव से मेनरोड तक जाने के लिए रास्ता नहीं बनाया जा सका है.
इसके चलते क्षेत्र में हल्की भी बारिश हो जाने पर सैकड़ों की आबादी को कच्ची व कीचड़ में सनी रास्ते पर चलकर गांव से निकलना मजबूरी हो जाती है. अभी बरसात में गांव के चारों तरफ जलजमाव हो जाने के कारण ग्रामीणों को एक तरफ पानी में प्रवेश कर गांव से बाहर निकलना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ जलजमाव से गांव में संक्रमित बीमारी फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है.
गांव में जाने वाले मेन रोड पर बराबर जलजमाव रहने से खासकर गांव की महिलाओं को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. कीचड़ सनी रास्ते के सहारे स्कूली बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है. वार्ड क्रियान्वयन विकास समिति द्वारा भी गांव में कोई कार्य नहीं कराया जा सका है. जिसके चलते हजारों की आबादी वाले लोगों को गांव में आने जाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.
कहते हैं लोग
गांव में जानेवाली मेन सड़क पर वैसे तो सालोंभर पानी लगा रहता है परंतु बरसात में स्थिति काफी भयावह हो जाती है.
10-सोनू सिंह
-हमारे गांव में सात निश्चय का कार्य नहीं होने से स्थिति बदत्तर है.गलियों में जलजमाव से संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
सत्येंद्र यादव
-गांव में जाने वाली मेन सड़क की बदहाली को दूर करने के लिए ना प्रशासन आगे आ रहा है और ना ही प्रतिनिधि.
सहमीर साई
-गांव की मेन सड़क पर हुए जलजमाव की जल निकासी को लेकर कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया परंतु कोई पहल नहीं हुआ.
9 जुलाई- फोटो-13-सुमंत सिंह उर्फ लड्डू यादव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement