21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के आदेश की अवहेलना कर चलाये रहे कोचिंग संस्थान

राजपुर : जिले में भीषण लू एवं गर्मी के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. लू की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश पर जिलाधिकारी ने जिले सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकारी विद्यालयों व अर्धसरकारी विद्यालयों समेत निजी संस्थानों के लिए […]

राजपुर : जिले में भीषण लू एवं गर्मी के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. लू की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश पर जिलाधिकारी ने जिले सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकारी विद्यालयों व अर्धसरकारी विद्यालयों समेत निजी संस्थानों के लिए धारा 144 लागू कर दी है. बावजूद इसके प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संस्थान डीएम के आदेश की अवहेलना कर करे हैं.

जबकि धारा 144 को लेकर राजपुर में सीओ अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में सभी पंचायतों में गाड़ी के माध्यम से माइक लगाकर प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग लू से बचने के लिए सुबह 11 बजे के बाद देर शाम पांच बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकले. साथ ही गांव के छोटे-छोटे बाजार के दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया है और उनसे अपील की गयी है कि दुकान को इस अवधि में बंद रखा जाये. लोगों को यह जानकारी दी गयी कि किसी भी सरकारी या निजी काम के लिए काम करने वाले मजदूरों से सुबह 11 बजे के बाद काम नहीं कराना है.
शाम पांच बजे के बाद ही कोई काम करा सकता है. साथ ही पंचायत स्तर पर चलनेवाली मनरेगा योजना सहित अन्य किसी भी योजना में काम करनेवाले मजदूरों से भी इस अवधि में काम नहीं लेने की हिदायत दी गयी है. लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र के खीरी, तियरा और भलुहा में कुछ निजी स्कूलों का संचालन हो रहा है. जबकि क्षेत्र के मंगराव, संगराव, राजपुर, सरेंजा सहित अन्य जगहों पर निजी कोचिंग का भी संचालन हो रहा है.
इसमें तेज धूप में बच्चे आसपास के कई गांवों से पढ़ने के लिए आते हैं. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी चर्चा की जाती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
निर्देश के बाद भी अगर कोई निजी स्कूल या कोचिंग चलाता है तो उसके खिलाफ धारा 144 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यदि किसी कोचिंग अथवा स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे लू की चपेट में आते हैं तो इसकी सारी जवाबदेही कोचिंग संचालक और विद्यालय की होगी.
अवधेश प्रसाद, अंचलाधिकारी, राजपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें