बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ मिली है. बस एजेंट की हत्या करने वाला मुख्य आरोपित पूर्व प्रमुख के पति सह शिक्षक को इटाढ़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी कोरानसराय थाना क्षेत्र के अदफा गांव का रहने वाला पूर्व प्रमुख पति धनंजय पासवान बताया जाता है.
Advertisement
बस एजेंट हत्याकांड में पूर्व प्रमुख पति धराया
बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ मिली है. बस एजेंट की हत्या करने वाला मुख्य आरोपित पूर्व प्रमुख के पति सह शिक्षक को इटाढ़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी कोरानसराय थाना […]
बताया जाता है कि इटाढ़ी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि बस एजेंट अखिलेश कुमार सिंह की हत्या करने वाला मुख्य आरोपित धनंजय पासवान भोजपुर जिले के बिहिया गांव में रामजी गोड़ के घर रविवार को घुस कर चोरी कर रहा था. इसी बीच घर वालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिहिया पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. जब मामले की जांच की तो पता चला कि वह बक्सर में बस एजेंट की हत्या में शामिल है.
भोजपुर पुलिस ने इसकी सूचना बक्सर पुलिस को दी. भोजपुर पुलिस ने जब धनंजय पासवान से पूछताछ की तो उसने बताया कि रामजी गोड़ उससे पैसे की मांग करता है. जब इसका विरोध किया तो उसे छत से फेंक दिया और झूठा मामला दर्ज करा दिया.
पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही धनंजय पासवान को थाने से ही जमानत दे दी. धनंजय की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना की पुलिस बिहिया थाना पहुंचकर धनंजय को गिरफ्तार कर लिया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बस एजेंट की हत्या में धनंजय पासवान का नाम आया था.
उसे बिहिया से गिरफ्तार कर लिया गया. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द इस घटना में शामिल अन्य साथियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि 21 फरवरी की दोपहर नारायणपुर पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने बस एजेंट अखिलेश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
जिसमें धनंजय पासवान का नाम आया था. उसकी हत्या एजेंटी को लेकर बस एजेंट की हत्या की गयी थी.
शंभू पासवान ने लिया था धनंजय का नाम
इटाढ़ी थाना की पुलिस ने जब मामले की जांच की तो इस घटना में एक आरोपित शंभू पासवान को दो मार्च को गिरफ्तार किया था. जब पुलिस ने शंभू पासवान से पूछताछ की तो उसने बताया था कि धनंजय पासवान ने बस एजेंट अखिलेश कुमार सिंह की हत्या कराने की साजिश रची थी. इसके लिए शंभू ने बस एजेंट अखिलेश को एजेंटी देने के लिए पुल पर बुलाया था. इसके बाद उसके लड़कों ने उसे गोली मार दिया था.तब से वह फरार चल रहा था.
राशि गबन करने के मामले में जा चुका है जेल
गिरफ्तार अपराधी धनंजय पासवान अपने ही गांव में मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात था. वर्ष 2013 में स्कूल के निर्माण के नाम पर उसने लाखों रुपये गबन कर लिये थे. जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि विद्यालय में कुछ निर्माण नहीं हुआ और सारी राशि निकाल ली गयी है. इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. जहां पुलिस मामला दर्ज करते ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उसकी पत्नी डुमरांव में प्रमुख भी रह चुकी हैं. उसकी राजनीतिक पकड़ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement