28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर का योजनाबद्ध तरीके से हुआ विकास : अश्विनी कुमार चौबे

बक्सर : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए बक्सर सदर विधानसभा एवं ब्रह्मपुर विधानसभा के गांव अहिरौली, अर्जुनपुर, दरहपुर, चुरामनपुर, दलसागर तिवारीपुर, बेलाउर, कोठियां, देहीवर, रामोबरिया, नाटउमरपुर, बड़कागांव मानसिंह पट्टी, सोनवर्षा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों […]

बक्सर : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए बक्सर सदर विधानसभा एवं ब्रह्मपुर विधानसभा के गांव अहिरौली, अर्जुनपुर, दरहपुर, चुरामनपुर, दलसागर तिवारीपुर, बेलाउर, कोठियां, देहीवर, रामोबरिया, नाटउमरपुर, बड़कागांव मानसिंह पट्टी, सोनवर्षा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए अपने पक्ष में वोट मांगा.

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी चौबे ने कहा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास हुआ है. जो कई वर्षों में नहीं हो सका उसे पांच साल में किया गया है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. बक्सर में पासपोर्ट ऑफिस बनवाना हो या फिर यहां से बनारस तक मेमू ट्रेन.
पटना कोटा एक्सप्रेस का ठहराव डुमरांव में हुआ. पटना- मुंबई सुविधा एक्सप्रेस का ठहराव रघुनाथपुर में करवाया गया. करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत अनुशंसित 125 सड़कों में से लगभग 55 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है.
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि 25 हजार से अधिक मरीजों का एम्स, दिल्ली व अन्य प्रमुख अस्पतालों में स्वास्थ्य चिकित्सा, प्रधानमंत्री राहत कोष, स्वास्थ्य मंत्री विवेकानुदान कोष, कैंसर कोष, राष्ट्रीय आरोग्य निधि से करोड़ों रुपये का अनुदान असहाय व निरीह गरीब मरीजों को प्रदान करवाया गया. बक्सर में जीएनएम ट्रेनिंग संस्थान व छात्रावास, पारा मेडिकल भवन व सदर अस्पताल में कैंटीन की व्यवस्था की गयी.
साथ ही बक्सर- आरा फोर लेन का कार्य तेजी से प्रगति पर है. इटाढ़ी गुमटी पर रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास हो चुका है. ऐसे अन्य अनेक कार्य पांच साल में कराये गये हैं, जिससे इस जिले के विकास को नयी दिशा मिली है. हर क्षेत्र में विकास हुआ है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड और लोजपा के कार्यकर्ता-पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें