बक्सर/डुमरांव : क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तेज धूप व लू के कहर से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इस हाल में लोगों को सुबह आठ बजे के बाद से ही घर से बाहर निकलने पर तेज धूप व लू के कहर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
धूप व लू का कहर जारी, बढ़ी परेशानी
बक्सर/डुमरांव : क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तेज धूप व लू के कहर से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इस हाल में लोगों को सुबह आठ बजे के बाद से ही घर से बाहर निकलने पर तेज धूप व लू के कहर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. […]
वहीं सुबह 10 बजे के बाद पूरे क्षेत्रों में सूर्य का तापमान बढ़ने के साथ ही गर्म हवा के साथ लू का असर बढ़ने लग रहा है. इसके चलते आम से लेकर खास तक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
लोगों का कहना है कि सुबह आठ बजे से ही तेज धूप से आग निकलने लगता है. इस हालत से लोगों की समय सारिणी में भी काफी बदलाव आया है. जबकि गर्मी के पारा और तीखे धूप के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और शहर सहित ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर वीरानगी फैल जाती है.
धूप तथा लू से बचाते हुए लोग अपने दैनिक कार्यों को पूरा करने के लिए घर से सुबह ही निकल जा रहे हैं ताकि तेज धूप और लू से बचा जा सके. इस लू और धूप के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. जबकि शाम पांच बजे के बाद ही लोग अपने काम को निबटाकर अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement