बक्सर : महाराजगंज के संसदीय उपचुनाव में राजद के प्रभुनाथ सिंह ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसे लेकर जिले के राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. राजद कार्यकर्ताओं ने सादा समारोह आयोजित कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता नाखुश होकर राजद को सम्मान दिया है.
यह जीत आगामी संसदीय चुनाव के लिए आगाज है. इस अवसर पर गणपति मंडल, ई.भदेश्वर सिंह कुशवाहा, भरत बच्च यादव, बबलू यादव, माधव सिंह, बनवारी यादव, नागेंद्र सिंह, जज ओझा, सुमेश्वर यादव, राजेश यादव, अनिल यादव, छात्र प्रदेश सचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा समेत अन्य उपस्थित थे.
युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने भी राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह के विजयी होने पर जिलाध्यक्ष भाई बबलू यादव के नेतृत्व में जिला कार्यालय समिति रोड से विजयी जुलूस निकाला. इस अवसर पर जगदीश पहलवान, प्रेम यादव, अशोक शर्मा, कामेश्वर सिंह, शशिकांत, रविकांत राजभर समेत अन्य उपस्थित थे.
उधर, प्रभुनाथ सिंह के जीत पर राजद के प्रदेश महासचिव गणपति मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को बधाई दी है. श्री मंडल ने कहा कि राजद की जीत अब नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू होने का संकेत है. राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह के प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक कर महाराजगंज उपचुनाव में प्रभुनाथ सिंह की जीत पर हर्ष व्यक्त किया गया.
श्री राय ने कहा कि यह जीत राज्य भर के नियोजित शिक्षकों की जीत है. इस अवसर पर चंद्रभूषण पाठक, अरविंद चतुर्वेदी, संतोष दूबे, संजय कुमार, अरुण, धनंजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव ने कहा कि महाराजगंज में पीके शाही की हार नहीं, बल्कि यह नीतीश कुमार की हार है.
श्री यादव जीत की बधाई लालू प्रसाद को दी है. वहीं, लालबाबू यादव, हृदय नारायण चौधरी, सुरेश कुमार गुप्ता ने भी जीत पर खुशी जाहिर की है. नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने प्रभुनाथ सिंह की जीत पर खुशी जाहिर की है. बधाई देनेवालों में सत्येंद्र सिंह, पप्पू यादव, वीरेंद्र यादव, सुनील यादव आदि शामिल हैं.