बक्सर : सत्यदेव मील मार्ग में संचालित आंबेडकर सब्जी मंडी के सब्जी व्रिकेता मौत के साये में दुकानों को लगाने को विवश हैं. सड़क के किनार लगने वाली दुकानों के ऊपर से करंट प्रवाहित तार दौड़ रही है. इसके नीचे सब्जी दुकानदार रोजी-रोटी की जुगाड़ में अपनी दुकानों को हर रोज लगाते हैं
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तार में सेफ्टी गार्ड लगा हुआ है, लेकिन दुकानदारों का मानना है कि तेज हवा के चलने पर तार टूट कर गिरने की आशंका बनी रहती है. वहीं, जगह के अभाव में कई दुकानें ट्रांसफॉर्मर के नीचे लगती है. दुकानदार बताते हैं कि जगह के अभाव में ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकान लगाना उनकी विवशता है. दुकानदार इसके लिए पूरी तरह नप के अधिकारियों को दोषी ठहराते हैं.
दुकानदारों का कहना है कि नप सब्जी की दुकान लगाने के लिए केवल आंबेडकर सब्जी मंडी का नेम प्लेट दिया है. यदि मंडी के लिए नप जगह मुहैया कराया रहता, तो ट्रांसफॉर्मर के नीचे बैठकर सब्जी बेचने की नौबत नहीं आती. ज्ञात हो कि पूर्व में ट्रांसफॉर्मर के नीचे सब्जी बेचने के क्रम में ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने से एक महिला की मौत हो गयी थी.
* सब्जी मंडी में ट्रांसफॉर्मर के नीचे लगती हैं दुकानें
* तेज हवा से तार के टूट कर गिरने की बनी रहती है आशंका
* जगह के अभाव में लगती है दुकान