बक्सर : बक्सर शहर सोमवार को महाजाम से कराहता रहा. शहर के चौक-चौराहों पर वाहनों में भरी महिलाएं मुंडन संस्कार समारोह में बक्सर के रामरेखा घाट पहुंची थीं. इस कारण शहर का कोई भी चौक-चौराहा ऐसा नहीं था कि जहां जाम की समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ा.
Advertisement
शहर में लगे महाजाम से कराहने लगा बक्सर शहर का चप्पा-चप्पा
बक्सर : बक्सर शहर सोमवार को महाजाम से कराहता रहा. शहर के चौक-चौराहों पर वाहनों में भरी महिलाएं मुंडन संस्कार समारोह में बक्सर के रामरेखा घाट पहुंची थीं. इस कारण शहर का कोई भी चौक-चौराहा ऐसा नहीं था कि जहां जाम की समस्या से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ा. वाहनें रेंगती नजर आये. जाम […]
वाहनें रेंगती नजर आये. जाम छुड़ाने में बक्सर पुलिस के पसीने छूट गये. चिलचिलाती धूप में घंटों लोग बिलबिलाते रहे. जाम के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही.
जाम में फंसे लोग जी भर के प्रशासन को कोसते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चे, मरीजों को उठानी पड़ी. जाम इस कदर था कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को ऑटो से दो से तीन घंटे का समय लग गया. सुबह से शुरू हुई जाम देर शाम जाकर खत्म हुआ. पुलिस वाले पूरे दिन पसीना बहाते रहे. जाम के कारण वाहन रेंगते नजर आये.
उफ सूरज उगल रहा आग और ट्रैफिक जाम ने छिड़का जले पर नमक
मुंडन संस्कार होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर आनी शुरू हो गयी थी. प्रशासन द्वारा वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी थी.
इसका नतीजा यह हुआ कि लोग बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा कर दिये. इस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. आसमान से आग उगल रहे सूरज और ट्रैफिक जाम ने लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement