Advertisement
वर्चस्व में जेल गेट पर ”जेलर” और उसके साथियों ने चलायी थी गोली
बक्सर : वर्चस्व को लेकर सेंट्रल जेल के गेट पर राहुल कुमार उर्फ जेलर और उसके साथियों ने गोली चलायी थी. पुलिस ने इस कांड में शामिल एक अपराधी राहुल कुमार उर्फ जेलर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. ये उक्त बातें सदर एसडीपीओ […]
बक्सर : वर्चस्व को लेकर सेंट्रल जेल के गेट पर राहुल कुमार उर्फ जेलर और उसके साथियों ने गोली चलायी थी. पुलिस ने इस कांड में शामिल एक अपराधी राहुल कुमार उर्फ जेलर को गिरफ्तार कर लिया है.
उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. ये उक्त बातें सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने नगर थाना में गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल की सुबह बक्सर सेंट्रल जेल के गेट पर राहुल कुमार, रोहित कुमार और बिट्टू कुमार बाइक से आये और जेल के गेट पर गोली चला दी.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि पास के ही रहने वाले राहुल कुमार उर्फ जेलर और उसके साथियों ने जेल गेट पर गोली चलायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेलर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान जेलर ने पुलिस को बताया कि जेल गेट के पास मंदिर पर अपने साथियों के साथ बैठकी करता था.
वह अपने वर्चस्व और लोगों को डराने के लिए जेल के गेट पर गोली चलाया था. वह चाहता था कि उससे आसपास के लोग डरे. उन्होंने बताया कि इसके दो साथी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. अभी तक जिस पिस्टल से गोली चलायी गयी थी वह अभी नहीं मिला है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मंदिर को हटाने की जिला प्रशासन चला रही है प्रक्रिया
जेल गेट पर बने मंदिर पर अपराधियों को जमावड़ा रहता है. प्रतिदिन अपराधी किसी ना किसी घटना को अंजाम देते हैं. जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन से मंदिर हटवाने के लिए कई बार गुहार लगायी है. जिस पर जिला प्रशासन अपनी प्रक्रिया चला रही है. एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में शरारती तत्वों का जमावड़ा रहता है. इसी को देखते हुए मंदिर को हटाने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement