बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 18 पुड़िया हेरोइन भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर शहर के शांतिनगर का रहनेवाला विजय कुमार बताया जाता है.
Advertisement
हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 18 पुड़िया हेरोइन भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर शहर के शांतिनगर का रहनेवाला […]
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शांतिनगर में कुछ लोग हेरोइन, गांजा और शराब की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर शांतिनगर में छापेमारी की गयी. जहां विजय कुमार के घर छापेमारी के दौरान 18 पुड़िया हेरोइन बरामद हुई. साथ ही विजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बताया कि कई घर में भी छापेमारी की गयी, लेकिन कुछ नहीं मिला. सभी के खिलाफ कई दिनों से हेरोइन तस्करी की सूचना मिल रही थी. अभी तस्कर विजय कुमार से पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर बक्सर पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द इस धंधे में शामिल कई तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शांतिनगर के रहनेवाले आधा दर्जन तस्करों को चिह्नित कर लिया गया है. पुलिस उनकी खोजबीन शुरू कर दी है. बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि सात फरवरी को शांतिनगर के लोगों को उत्पाद अधीक्षक कार्यालय पर शराब, हेरोइन और गांजे की तस्करी को लेकर हंगामा किया था. इसके बाद पुलिस ने शांतिनगर में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला. उसके बाद से ही पुलिस शांतिनगर पर अपनी निगाह बनाकर रख रही थी, जिसके बाद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement