पंजीकरण का कार्य हुआ शुरू, 11 तक चलेगा
Advertisement
केंद्रीय मंत्री आज करेंगे मेगा नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन
पंजीकरण का कार्य हुआ शुरू, 11 तक चलेगा बक्सर : बक्सर सदर अस्पताल में प्रथम नि:शुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जहां जिले के मरीजों को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ ही मुफ्त चश्मा एवं लेंस लगाये जायेंगे. नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन स्थानीय सांसद सह केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री […]
बक्सर : बक्सर सदर अस्पताल में प्रथम नि:शुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है, जहां जिले के मरीजों को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ ही मुफ्त चश्मा एवं लेंस लगाये जायेंगे. नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन स्थानीय सांसद सह केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के सहयोग से मुंबई के भंसाली ट्रस्ट एवं जिला अंधापन निवारण समिति के सहयोग से लगाया जायेगा.
प्रथम नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन बुधवार को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे करेंगे. तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मरीजों के खान- पीने के साथ ही घर से आने-जाने की भी मुफ्त व्यवस्था की गयी है.
जिले में अपनी तरह का प्रथम नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ व रजिस्ट्रेशन पांच फरवरी से हो गया है. यह 11 फरवरी तक चलेगा. इसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुफ्त में किया जायेगा. इसके साथ ही उत्तम और गुणवत्तापूर्ण लेंस चश्मा आदि का वितरण भी किया जायेगा. इसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंदों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मंत्री चौबे छह फरवरी को सदर अस्पताल में प्रथम नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement