31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ फूंक के बहाने किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, जीआरपी का जमादार गिरफ्तार

बक्सर : किशोरी से झाड़ फूंक के बहाने दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित एक जीआरपी का जमादार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही किशोरी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अन्य साथी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. […]

बक्सर : किशोरी से झाड़ फूंक के बहाने दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित एक जीआरपी का जमादार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही किशोरी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अन्य साथी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के खतीबा गांव का रहने वाला जीआरपी जमादार रामेश्वर सिंह बताया जाता है. जबकि, फरार युवक धनसोई थाना का रहने वाला टुनु राय बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के हकरापुर गांव की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी का झाड़ फूंक कराने के लिए बक्सर किला स्थित मजार पर शुक्रवार को आयी थी. इसी बीच उसका परिचय जीआरपी के जमादार राजेश्वर सिंह और टुनु राय से हो गया. दोनों ने बोला कि आप आराम से रहिए हम सब कुछ करा देंगे. कुछ देर बाद राजेश्वर सिंह ने महिला से बोला कि झाड़ फूंक हो गया है. अब इसे बाबा के मंदिर में माथा टेकाना है. इसे टुनु राय के साथ भेज दीजिए. हम आपके साथ रहेंगे.

महिला ने विश्वास कर अपनी बेटी को टुनु राय के साथ उसकी बाइक पर भेज दिया. करीब डेढ़ घंटे तक बेटी नहीं आयी तो महिला ने जमादार से देरी का कारण पूछा. इसी बीच टुनु राय अपने बाइक पर अकेला आया और जमादार राजेश्वर सिंह को अपनी बाइक पर बैठाने लगा. जीस पर महिला को दोनों पर शक हुआ और बाइक पकड़कर चिल्लाने लगी. महिला को चिल्लाता देख अन्य लोग जुट गये. इसी दौरान बाइक छोड़कर टुनु राय फरार हो गया. वहीं, लोगो ने जमादार को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. किशोरी की बरामदगी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया. साथ ही उसकी बरामदगी को लेकर कई थानों की पुलिस को लगाया गया. लेकिन, किशोरी का कुछ नहीं पता चला.

किशोरी ने बताया कि टुनु राय इटाढ़ी रोड़ स्थित एक मंदिर में ले गया और वहां ले जाकर जबर्दस्ती करने लगा. जब इसका विरोध किया तो उसने मारपीट किया. मारपीट करने के बाद टुनु वह वहां से भाग गया. इसके बाद उसे एक ट्रैक्टर चालक को सारी बातें बतायी. ट्रैक्टर चालक ने इसकी सूचना उसके गांव के लोगों को दिया. सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने उसे पास के एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया. साथ ही इसकी सूचना इटाढ़ी थाना की पुलिस को दिया.

सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना की पुलिस खतिबा गांव में छापेमारी की, लेकिन टुनु राय का कुछ पता नहीं चला. दूसरी ओर, बक्सर पुलिस किशोरी की बरामदगी को लेकर पूरी रात छापेमारी करती रही. इसी बीच सूचना मिली कि किशोरी अपने एक रिश्तेदार के यहां है. पुलिस ने उसके रिश्तेदार के यहां गयी और किशोरी को अपने कब्जे में ली. महिला के बयान पर जीआरपी जमादार राजेश्वर सिंह और टुनु राय के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि एक बड़ा घटना होने से टल गया. मामले की जांच की जा रही है. किशोरी के साथ जबर्दस्ती किया गया है. लेकिन, किशोरी के आत्मबल के चलते उसके साथ कुछ नहीं हुआ. अन्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें