बक्सर : पुलिस ने शहरी इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रविवार की रात लगातार की गयी छापामारी के बाद पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से पुलिस ने चोरी की चार बाइकें जब्त की है. पुलिस का मानना है कि इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही बाइक लूटने वाले गिरोह की गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा. पुलिस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि रविवार की शाम शादी के सिलसिले में धनसोई के भीम टोला गांव से आये सुभाष सिंह की बाइक चुरा कर भाग रहे युवक को लोगों ने धर दबोचा.
युवक की पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये लुटेरे की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी लक्ष्मण राय के पुत्र राकेश कुमार राय के रूप में की गयी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बाइक लुटेरा की निशानदेही पर पुलिस ने धनसोई थाने के सुजायतपुर गांव के गुप्तेश्वर सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया.
उसके पास से पुलिस ने बिना नंबर की लाल हीरो होंडा ग्लैमर व हीरो होंडा स्पेलेंडर (बीआर1एक्स5313) बरामद किया है. इसी क्रम में पुलिस ने गोला घाट के प्रशांत कुमार सिंह उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि जिस समय राकेश को नागरिक ों ने धर दबोचा, उस वक्त प्रशांत भीड़ का लाभ उठा कर भाग निकला था. पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन स्थित स्टैंड से हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक (एमपी09जेआर368) बरामद की है.
एसपी ने बताया कि पिछले दिनों सेंट्रल जेल के समीप से लुटेरों ने यह बाइक चुरायी थी. इसके अलावा रामरेखा घाट से चुरायी जा रही हीरो होंडा स्पेलेंडर (डब्लूबी38एस3235) को भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि लुटेरा राकेश बक्सर स्थित अरविंद सिंह के घर में किराये पर रहता था.
चुरायी गयी बाइकों को अरविंद ठिकाना लगाया करता था. एसपी ने बताया कि गिरोह का भंडाफोड़ डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी और टाउन थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में सशस्त्र बल ने किया है. गिरफ्तार बाइक लुटेरों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने चोरी की अन्य बाइकों के बरामद होने की संभावनाएं व्यक्त की है.