बक्सर : शहर के सोहनीपट्टी में चोरी के आरोप में शुक्रवार की सुबह लोगों ने दो चारों की धुनाई कर दी.साथ ही दोनों को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गये. दोनों गिरफ्तार युवक सोहनीपट्टी का रहने वाला मिक्की कुमार पांडेय और विकास कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि मिक्की पांडेय ने अपने पड़ोसी के घर से एक कान में की बाली चुरा ली. जब इसकी सूचना पड़ोसी को लगी तो पड़ोसी ने उससे पूछताछ की तो मिक्की ने बताया कि उसे चोरी की बाली अपने दोस्त विकास को दिया है. इसके के बाद लोगों ने विकास को पकड़ा.
इसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. जब दोनों बेहोश की हालत में होने लगे तो लोगों ने दोनों को नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को इलाज के छोड़ दिया. नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. पारिवारिक मामला है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं मिक्की ने बताया कि चोरी का सामान अपने दोस्त को दिया है. वह घर में चोरी किया था. वहीं उसका दोस्त विकास ने बताया कि मिक्की ने कोई सामान नहीं दिया.