31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, ट्रक फूंका

एक घंटे तक पूरा शहर रहा जाम आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़ बक्सर : शहर के सिंडिकेट के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]

एक घंटे तक पूरा शहर रहा जाम

आक्रोशितों ने की जमकर तोड़फोड़
बक्सर : शहर के सिंडिकेट के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस घटना में एक युवक जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर ट्रक और एक ऑटो को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सिडिकेंट पर जमकर तोड़फोड़ भी की. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सतीश कुमार और नगर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने के बाद मामले को शांत कराया. फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक और ऑटो में लगी आग पर काबू पाया गया.
साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर के रहनेवाले ललन जी सिंह बताया जाता है. वहीं जख्मी सिमरी प्रखंड के नगवा गांव के रहनेवाला हरिशंकर सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि बाबा नगर के रहनेवाले ललन जी सिंह सुबह में अपने एक साथी हरिशंकर सिंह के साथ बैंक जा रहे थे. इसी बीच सिंडिकेट के समीप बाईपास रोड की तरफ से एक ट्रक आ रहा था और एक तरफ से ऑटो आ रहा था. इसी बीच ऑटो और बाइक में टक्कर हो गयी, जिसमें ललन सिंह की बाइक जा गिरी और ट्रक की चपेट में आने से ललन सिंह की मौत हो गयी. वहीं उनका दूसरा साथी हरिशंकर सिंह जख्मी हो गये. घटना के बाद ट्रकचालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये. लोगों ने ट्रक और ऑटो में पेट्रोल फेंककर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. घटना की जब सूचना पुलिस को मिली तो सदर एसडीपीओ सतीश कुमार और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया. करीब एक घंटे के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. फायर ब्रिगेड को बुलाकर ट्रक और ऑटो में लगी आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में बाइक सवार की गलती थी. जब एक तरफ से दो वाहन आ रहे थे तो उन्हें उसमें घुसने की क्या जरूरत थी. अगर वे नहीं घुसते तो शायद आज वह जिंदा रहते. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि उग्र लोगों को समझा लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
घटना के बाद आगजनी और तोड़फोड़ करनेवाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज से उनकी पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी बहुत जल्द गिरफ्तारी भी की जायेगी.
सतीश कुमार, सदर एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें