आरा : नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में गुरुवार को इलाज कराने आया सजायाफ्ता कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके पहले भी बंदी तीन बार इलाज कराने सदर अस्पताल आया था. लेकिन, गुरुवार को शौच का बहाना बना कर वह भाग निकला. भागनेवाला बंदी मुरारी राम बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गंज पर रहनेवाला है.
वह जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले में सजायाफ्ता है. घटना की सूचना पाकर जेल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. यह घटना कोई नयी नहीं है. इसके पहले भी सदर अस्पताल में इलाज कराने आये कई बंदी फरार हो चुके हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि सदर अस्पताल में बंदी इलाज कराने आते हैं. लेकिन, सुरक्षा की दृष्टिकोण से वहां सुरक्षा का अभाव है. इस संबंध में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है. जांच में जिनकी भी लापरवाही पायी जायेगी उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.