नावानगर : सिकरौल थाना के बेलांव सिकरौल पथ पर मस्जिद के पास दो मनचले लड़कों द्वारा सिकरौल हाईस्कूल से अपने घर जा रही छात्राओं के साथ छींटाकसी की. विरोध करने पर दो में से एक छात्रा को मनचलों द्वारा गंभीर रूप से पीटा गया.वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मनचले मौके से फरार हो गये. इस मारपीट की घटना में एक छात्रा मौके पर बेहोश हो गयी. ग्रामीणों द्वारा उक्त छात्रा को घर पहुंचाया गया. घायल छात्रा को पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
परिजन छात्रा को लेकर शनिवार को सिकरौल थाना पहुंचे. जानकारी के अनुसार, शनिवार को बेलांव गांव के धर्मदेव कुशवाहा की पुत्री सविता कुमारी और वकील साह की पुत्री पूर्णिमा कुमारी हाईस्कूल में मैट्रिक का मॉर्कशीट लेने के बाद घर आ रही थी कि मस्जिद के पास रास्ते में बैठे मनचले देवआनंद उर्फ बच्चन शर्मा और सोनू कुमार दोनों फब्तियां कस रहे थे, उनकी बातों को अनदेखी कर दोनों जा रही थीं. फिर पीछे से मनचले आने लगे और फिर फब्तियां कसने लगे. अब लड़की के द्वारा सहन नहीं होने पर सविता कुमारी ने इसका विरोध कि तो उसके साथ मारपीट की गयी. इस मारपीट में छात्रा के नाक से खून आने लगा. बीच-बचाव करने कोई नहीं आया.
बेहोशी की हालत में घरवालों द्वारा ले जाया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों चाचा-भतीजे हैं.मामले की जांच की जा रही है.