31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडीएफ संबंधी कार्यों की मॉनीटरिंग की रूपरेखा तैयार

डुमरांव : खुले में शौचमुक्त अभियान में तेजी लाने को लेकर प्रत्येक पंचायतों के चयनित विद्यालयों में लोहिया स्वच्छता सत्याग्रह केंद्र बनेगा. जिसमें पंचायत में होने वाले ओडीएफ पर नजर रहेगी. उक्त बातें एचएम के साथ बीआरसी में बैठक के दौरान बीडीओ प्रमोद कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्तूबर को ओडीएफ करना […]

डुमरांव : खुले में शौचमुक्त अभियान में तेजी लाने को लेकर प्रत्येक पंचायतों के चयनित विद्यालयों में लोहिया स्वच्छता सत्याग्रह केंद्र बनेगा. जिसमें पंचायत में होने वाले ओडीएफ पर नजर रहेगी. उक्त बातें एचएम के साथ बीआरसी में बैठक के दौरान बीडीओ प्रमोद कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्तूबर को ओडीएफ करना है. पंचायत में ओडीएफ पर हो रहे कार्यों की मानीटरिंग के लिए प्रत्येक पंचायत के चयनित विद्यालयों में रिसोर्स सेंटर खुलेगा. ताकि ओडीएफ में शामिल कर्मी केंद्र पर अपनी हाजिरी देंगे. जिससे पंचायत में ओडीएफ संबंधी अद्यतन रिपोर्ट मिल सके. केंद्र पर कर्मी पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधि, नोडल, स्वाच्छग्रही, विकास मित्र, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा इस अभियान में लगे कर्मी इस केंद्र पर पहुंचेंगे.
बीडीओ ने बताया कि पहले प्रोत्साहन राशि वार्ड ओडीएफ शत-प्रतिशत होने पर शौचालय निर्माण पर राशि देने का था, लेकिन अब 50 प्रतिशत वार्ड ओडीएफ हो तो शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि लाभुक को मिलेगा. मौके पर बीडीओ के अलावे बीईओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जेसेस कृष्णाकांत यादव, विभिन्न विद्यालयों के एचएम सहित साधनसेवी, बीआरपी और कर्मी उपस्थित रहे.
पंचायतों में चयनित विद्यालय: लोहिया स्वच्छता सत्याग्रह केंद्र के चयनित विद्यालयों में मध्य विद्यालय चिलहरी, उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर, मध्य विद्यालय धरहरा, छतनवार पंचायत में मध्य विद्यालय उडियानगंज, मध्य विद्यालय सोवां, मध्य विद्यालय लाखनडिहरा, मध्य विद्यालय नंदन, मध्य विद्यालय कोरानसराय, उच्च विद्यालय मठिला, मध्य विद्यालय कनझरूआं, मध्य विद्यालय अटांव, कुशलपुर पंचायत में मध्य विद्यालय नवाडीहा, मुगांव पंचायत में मध्य विद्यालय कोपवां, कसियां में मध्य विद्यालय रजडीहा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें