Advertisement
बक्सर : खैनी कारोबारी के कर्मचारी से मारपीट, 30 हजार छीने
बक्सर : खैनी दुकानदार से अपराधियों ने मारपीट कर तीस हजार रुपये छीन लिये. वहीं अधमरा समझकर अपराधी युवक को छोड़कर भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने जब युवक को सड़क पर देखा तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. साथ ही इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. जख्मी युवक बलुआ […]
बक्सर : खैनी दुकानदार से अपराधियों ने मारपीट कर तीस हजार रुपये छीन लिये. वहीं अधमरा समझकर अपराधी युवक को छोड़कर भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने जब युवक को सड़क पर देखा तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
साथ ही इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. जख्मी युवक बलुआ गांव का रहनेवाला अक्षयलाल सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि अक्षय लाल सिंह बक्सर में किसी खैनी के थोक विक्रेता की दुकान पर हेल्पर का काम करता है.
साथ ही वसूली का भी काम करता है. रविवार की देर रात करीब नौ बजे अक्षय लाल सिंह दुकानों से वसूली कर अपने घर बलुआ जा रहा था. जैसे ही वह बलुआ चौरास्ता पर वाहन से उतरकर अपने घर की तरफ पैदल बढ़ा तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसका पीछा किया.
इसके बाद अपराधियों ने उससे पैसे की मांग की. जब अक्षय लाल सिंह ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वह बेहोश हो गया. इसके बाद अपराधियों ने मरा समझकर उसके पॉकेट में रखे तीस हजार रुपये निकालकर भागने में सफल रहे. वहीं गांव के लोग घूम रहे थे तो देखा कि एक युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ है. उसके शरीर से खून निकल रहा है. लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने अक्षय लाल से पूछताछ की तो उसे बलरामपुर गांव के रहनेवाले अजीत यादव, बूटी राय और वसंत यादव का नाम बताया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जुट गयी. साथ ही अक्षय लाल सिंह के बयान पर बलरामपुर गांव के रहनेवाले अजीत यादव, बूटी राय और वसंत यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट गयी है. मामले की जांच की जा रही है. जख्मी अक्षय लाल सिंह के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement