गोली मारने के आरोपित ने किया सरेंडर, जेल
Advertisement
19 साल बाद इस बार 30 दिनों का होगा सावन का महीना
गोली मारने के आरोपित ने किया सरेंडर, जेल बक्सर कोर्ट : जान मारने की नीयत से दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी करने के आरोपित ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बुधवार को सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल बक्सर भेज दिया गया. इससे पूर्व बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जमानत […]
बक्सर कोर्ट : जान मारने की नीयत से दिनदहाड़े गोली मारकर जख्मी करने के आरोपित ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बुधवार को सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल बक्सर भेज दिया गया. इससे पूर्व बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जमानत के बिंदु पर बेल देने की याचना की, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया. बताते चलें कि सिकरौल के रहनेवाले सोनू सिंह ने पुरानी रंजिश में बासुदेवा ओपी के भदार गांव के रहनेवाले मयूर सिंह पर कट्टा से फायर कर जख्मी कर दिया था. घटना को लेकर नवानगर थाने में कांड संख्या 86 सन् 2018 दर्ज करायी है. गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि 31 मई 2018 को जब वह वासुदेवा ओपी अंतर्गत ब्रह्म स्थान के पास डुमरांव स्टेशन जाने के लिए खड़ा था कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनू सिंह उसका पीछा करते हुए आया और गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
उसके गिरने के साथ ही अभियुक्त मोटरसाइकिल से ही वापस भाग गया. बाद में पुलिस ने उसे सड़क से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया, जहां पीड़ित ने पुलिस को सारी घटना बतायी. घटना के पीछे आपसी रंजिश को कारण बताया गया था. पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसके चलते पुलिस दबिश में अभियुक्त ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत चौधरी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement