31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के गहने के साथ तीन महिला चोर गिरफ्तार

ट्रेन में चढ़ने के दौरान चोरी की घटना को देती हैं अंजाम एक बार चोरी के आरोप में जेल जा चुकी हैं तीनों महिलाएं बक्सर : बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ ने चोरी के गहने के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने तीनों के पास […]

ट्रेन में चढ़ने के दौरान चोरी की घटना को देती हैं अंजाम

एक बार चोरी के आरोप में जेल जा चुकी हैं तीनों महिलाएं
बक्सर : बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ ने चोरी के गहने के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने तीनों के पास से चोरी के लाखों रुपये के गहने बरामद भी किये हैं. तीनों गिरफ्तार महिलाएं यूपी के सोनभद्र जिले के चोपन थाना के पटवट गांव की रहनेवाली सुनीता देवी, मंजू देवी और रंजना देवी बतायी जाती हैं. साथ ही तीनों के बच्चों को भी बरामद किया गया है. तीनों महिलाएं एक बार पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुकी हैं. बताया जाता है कि यूपी के बलिया जिले के नरही थाने के पिपरा गांव की रहनेवाली गीता देवी अपने परिवार के साथ 12142 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से स्लीपर से मुंबई जा रही थीं.
ट्रेन जैसे ही बक्सर स्टेशन पर रुकी तो सभी लोग ट्रेन में चढ़ने लगे. इसी बीच तीनों महिलाओं ने गीता देवी के पर्स का चेन खोलकर पर्स में रखे गहनेवाले पर्स को निकाल लिया तभी गीता देवी की मां देवरतिया देवी की नजर आरोपित महिला पर पड़ गयी और चिल्लाने लगीं. इसके बाद गीता के परिजनों ने ट्रेन में चेनपुलिंग कर ट्रेन से उतरकर तीनों का पीछा करने लगे. इसी बीच आरपीएफ को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तीनों को ओवरब्रिज पर पकड़ लिया.
जब आरपीएफ ने तीनों की तलाशी ली तो चोरी के गहने समेत कई सामान को बरामद किया. साथ ही तीनों के पास से उनके बच्चों को भी बरामद किया. आरपीएफ ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी ने तीनों को कब्जे में लेकर थाने लायी. वहीं गीता देवी की मां देवरतियां देवी के बयान पर तीनों महिलाओं के खिलाफ जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार राय ने बताया कि तीनों के पास से लाखों रुपये मूल्य के गहने बरामद हुए हैं. तीनों पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि तीनों महिलाएं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के दौरान घटना को अंजाम देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें