बक्सर : जिले में बढ़ते अपराध व अपराधियों की नहीं हो रही गिरफ्तारी से नाराज सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने शुक्रवार को शहर बंद करने का एलान किया है. विधायक के समर्थन में कई व्यावसायिक संगठन भी खड़े हुए हैं. बिहार व्यावसायिक संघर्ष मोर्चा बक्सर इकाई के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस बंद में व्यावसायिक एवं सामाजिक संगठनों ने अपनी एकता का परिचय दिया है. संगठनों ने
बक्सर के कारोबारियों से अपील की कि वे शुक्रवार को अपनी-अपनी दुकानें सुबह नौ बजे से संध्या चार बजे तक बंद रखें. बंदी के दौरान सभी तरह के इमरजेंसी कार्य को प्रभावित नहीं करना है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव कुमार, बक्सर वैश्य समाज के अध्यक्ष ईश्वरचंद्र चौधरी, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अशोक सर्राफ, बेचू वर्मा, केसरीवानी समाज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार केसरी, युवा शक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामजी प्रसाद सहित कई सामाजिक संगठनों द्वारा इस बंद पर अपनी हामी भरी गयी है.