आरा से लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी मौत
Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, मातम
आरा से लौटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी मौत डुमरांव : डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. शव की पहचान होने के बाद मुरार थाना के खेवली गांव में मातम पसर गया. […]
डुमरांव : डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. शव की पहचान होने के बाद मुरार थाना के खेवली गांव में मातम पसर गया. मृतका की पहचान पुत्र राजू राय ने की. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के परिजन खबर सुनते ही चीत्कार मारकर रोने लगे. जीआरपी ने शव को कब्जे में कर बक्सर भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया. बता दें कि डुमरांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी से पूर्व पोल संख्या 643/25 व 644/1 के बीच जीआरपी ने एक महिला का शव बरामद किया था.
शव की पहचान खेवली निवासी शर्मा राय की पत्नी चंद्रसूर्या देवी के रूप में हुई है. मृतका आरा से इलाज कराकर पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन से वापस घर लौट रही थी. महिला की मौत की खबर मिलते ही जीआरपी पोस्ट प्रभारी वशिष्ठ सिंह व समाजसेवी सह यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका की पहचान के लिए अगल-बगल के गांव के लोगों से संपर्क किया. महिला के पास मिले दवा के पुर्जे के आधार पर मुरार थाना के खेवली गांव के लोगों से संपर्क साधा गया तो महिला की पहचान हो सकी. समिति ने रेल प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement