पुलिस ने अस्पताल को किया सीज, नर्स के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement
नर्स ने किया ऑपरेशन, जच्चे-बच्चे की मौत
पुलिस ने अस्पताल को किया सीज, नर्स के खिलाफ मामला दर्ज बक्सर : शहर के सिविल लाइंस मुहल्ले में प्राइवेट अस्पताल चला रही नर्स की लापरवाही से मंगलवार को गर्भवती महिला और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद महिला नर्स फरार हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही […]
बक्सर : शहर के सिविल लाइंस मुहल्ले में प्राइवेट अस्पताल चला रही नर्स की लापरवाही से मंगलवार को गर्भवती महिला और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी. घटना के बाद महिला नर्स फरार हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने अस्पताल को सीज कर दिया. साथ ही आरोपित नर्स की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. मृतका उर्मिला देवी यूपी के बलिया जिले के उजियार गांव निवासी शिबू गुप्ता की पत्नी थी. उर्मिला का मायका बक्सर जिले के राजपुर थाने के पिपराढ़ गांव में है.
सोमवार की रात गर्भवती उर्मिला को प्रसव पीड़ा हुई तो घरवाले उसे लेकर सिविल लाइंस स्थित नर्स पूनम राय के अस्पताल पहुंचे. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे पूनम ने कहा कि उर्मिला का ऑपरेशन करना होगा. इसके बाद उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया. इसके लिए पूनम राय ने ऑपरेशन के नाम पर करीब 25 हजार रुपये फीस ली थी. परिजनों की मानें तो ऑपरेशन के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे को ब्लेड लग गया और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पूनम राय और उसके सहयोगी डर के मारे वहां से भागे गये. आधे घंटे के अंदर उर्मिला ने भी दम तोड़ दिया. परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी.
कुछ देर बाद ही सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सीज कर दिया. सिविल सर्जन भी मौके पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. सदर एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित नर्स की तलाश की जा रही है. मृतक के परिजनों के बयान पर नर्स पूनम राय और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था. इसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही फरार नर्स और उसके सहयोगियों की गिरफ्तार में जुटी है.
बिना बोर्ड के चल रहा था अस्पताल
बताया जाता है कि पूनम राय गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराती थी. वह ऑपरेशन भी करती थी. इसके लिए चार कमरे किराये पर लेकर उसने बकायदा अस्पताल खोल रखा था. हालांकि सब कुछ बड़ी चालाकी से हो रहा था. बाहर किसी तरह का बोर्ड तक नहीं लगाया गया था, ताकि अंदर चल रहे गोरखधंधे की जानकारी किसी को न हो.
इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लग पायी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत दिनों से पूनम राय प्रसव करा रही है. वह सबसे ज्यादा ऑपरेशन से प्रसव करा रही थी. इसके लिए वे मरीजों से अच्छी-खासी रकम वसूल रही थी. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि देखने से अस्पताल नहीं घर लग रहा था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement