डुमरांव : नया भोजपुर ओपी पुलिस ने बुधवार की शाम बाइक पर शराब लेकर जा रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मौके से पुलिस ने शराब की खेप सहित बाइक को जब्त किया है. धंधेबाज सिमरी के बलिहार गांव निवासी संदीप पासवान और अनिल पासवान बताये जाते हैं. दोनों धंधेबाज सहोदर भाई हैं. पुलिस ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि पुराना भोजपुर-सिमरी रोड में शराब की खेप लेकर दो युवक बाइक से जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस सिमरी रोड की ओर जानेवाली सड़क पर नाकेबंदी कर दी.
धंधेबाजों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो वे बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया. जब बाइक की तलाशी ली गयी तो उसमें छिपा कर रखी गयी 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. धंधेबाज ग्रामीण इलाके से शराब को लाकर अपने गांव में होम डिलीवरी करते थे. थानाध्यक्ष कुणाल चंद ने बताया कि धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद कड़ी पूछताछ की गयी है, जिसमें कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस आरोपितों को जेल भेज दिया है.