बक्सर : गुरुवार को आपदा के न्यूनीकरण संबंधित बैठक आपदा प्रबंधन पटना के सदस्य पीएन राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपदा से संबंधित सभी सरकारी, अर्ध सरकारी एवं सामाजिक लोगों तथा नाविकों का डाटावेस तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी नाविकों को प्रशिक्षित कर उन्हें लाइसेंस दे देना है. इसके अलावा सरकारी एवं प्राइवेट नावों के पंजीकरण की बात कही गयी. बाढ़ प्रभावित सभी घाटों पर होमगार्डों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नाव परिचालन में निर्धारित लोड तय करने की बात कही गयी.
आपदा प्रबंधन के सदस्य पीएन राय ने कहा कि पंचायत स्थित मुखिया, सरपंच एवं शिक्षकों को आपदा से बचाव के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करना है. प्रत्येक प्रखंड के दो शिक्षक, दो शिक्षिका को जिलास्तर पर प्रशिक्षित करना है. हर पंचायत में 20-25 लोगों की एक टीम बनाकर इन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. ये टीम गांव में जाकर आपदा से बचने का गुर लोगों को सीखायेगी. पीएन राय ने कहा कि सड़क दुर्घटना में रोक लगायी जाये. उन्होंने कहा कि हरहाल में ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को ठीक कर लेना है.
बैठक में राय ने कहा कि सेव स्कीम प्रोग्राम के तहत जो बच्चे एवं बच्ची तैरना नहीं जानते हैं उनके लिए घाटों पर सेफ जोन बनेगा. स्विमिंग ट्रेनिंग के तहत सभी बीडीओ, सीओ, एसडीओ आदि को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण करना है. बैठक में डीएम, डीडीसी, बक्सर एवं डुमरांव एसडीओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ-सीओ उपस्थित थे.