31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की नकली दवा बरामद, छह गिरफ्तार

मौके से लिवर व किडनी से संबंधित नकली दवाइयां बरामद ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की छापेमारी औषधि निरीक्षक के क्रियाकलापों पर बनी संशय की स्थिति बक्सर : बक्सर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की तीन बड़ी दवा दुकानों पर छापेमारी कर वहां से […]

मौके से लिवर व किडनी से संबंधित नकली दवाइयां बरामद

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की छापेमारी
औषधि निरीक्षक के क्रियाकलापों पर बनी संशय की स्थिति
बक्सर : बक्सर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की तीन बड़ी दवा दुकानों पर छापेमारी कर वहां से लाखों रुपये मूल्य की नकली दवा जब्त की. जब्त दवाओं की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने मौके से तीनों दुकानों के प्रोपराइटर सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त सभी नकली दवाइयां लिवर व किडनी रोग से संबंधित हैं. बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक मो.अब्दुल्लाह ने बताया कि पटना से आयी ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुस्तुफा हुसैन ने संबंधित तीनों दुकानों में नकली दवा बेचे जाने से संबंधित शिकायतें साक्ष्य के साथ बक्सर पुलिस से की थी.
मामले की जांच में शिकायत सही पायी गयी. छापेमारी को लेकर मेरे नेतृत्व में गठित टीम द्वारा श्हार के पुस्तकालय रोड स्थित देवी फार्मा, चंदन फॉर्मा व केसरी मेडिसिन में छापेमारी की गयी, जहां से भारी मात्रा में नकली दवाओं की खेप बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि मौके से देवी फॉर्मा के प्रोपराइटर दीपक अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,जमुना चौक निवासी चंदन भारती, केसरी मेडिसिन के प्रोपराइटर व जमुना चौक निवासी अभिषेक केसरी, दवा दुकान के स्टॉफ श्रीमन नारायण पांडेय व ऑफिस केसरी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सबों की गिरफ्तारी नकली दवा रखने व बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में बक्सर एसडीपीओ, औद्योगिक थानाध्यक्ष शेर असलम अंसारी, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी मुस्तफा अंसारी मौजूद थे.
औषधि विभाग के क्रियाकलापों पर पुलिस ने जतायी शंका : प्रेसवार्ता के दौरान औषधि विभाग के क्रियाकलापों पर बक्सर पुलिस ने सीधे तौर पर शंका जतायी है. एसपी ने कहा है कि यह कैसे संभव है कि इस नकली दवा की जानकारी औषधि विभाग के पास नहीं पहुंची. जबकि औषधि विभाग जिले की सभी दवा दुकानों के भौतिक सत्यापन का दावा प्रत्येक माह करती है. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की एक सत्यापित रिपोर्ट बक्सर पुलिस जिलाधिकारी को सौंपने जा रही है.
बनारस व पटना से मंगायी जाती थीं दवाएं : ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेश मुस्तफा हुसैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि जब्त सभी नकली दवाएं बनारस व पटना से मंगायी जाती थीं. जांच टीम ने उस स्थान का पता लगा लिया है, जहां से उक्त नकली दवा को मंगाया जाता था. इस बात की जानकारी स्पेशल ब्रांच को दी गयी है. श्री हुसैन ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह गोरखधंध बक्सर में करीब दो वर्ष से निरंतर चल रहा था. छापेमारी से पूर्व टीम के सदस्य संबंधित तीनों दुकानों में ग्राहक बन कर उक्त दवाओं की खरीद की थी. संबंधित दवाओं को पटना स्थित लैब में जांच के लिए भेजा गया था, जहां से दवा के नकली होने की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गयी. वहीं इस कार्रवाई से जिले के अन्य दवा दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति कायम हो गयी है. शहर में दिनभर मेडिकल पेशे से जुड़े लोग इसी बात पर जगह-जगह चर्चा करते दिखे़ वहीं आम जनता में भी डर का माहौल कायम हो गया कि अब तक जो दवाएं हम खरीदे हैं वे क्या नकली ही हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें