बिहारशरीफ : एक युवक पर परित्यक्ता ने शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने एवं गर्भवती बनाकर छोड़ देने का आरोप लगाया है. पीड़िता जिले के इस्लामपुर थाने के एक गांव की है, जबकि आरोपित युवक बिंद प्रखंड के सदरपुर का है. पीड़िता ने बताया कि आरोपित युवक खुद को नगर पर्षद में जूनियर इंजीनियर बताता है. लगभग पंद्रह माह पूर्व झांसे में लेकर उसके साथ पटना में ही रह रहा था. इस संबंध में पीड़िता न्याय की गुहार लगाने बिहारशरीफ महिला थाने पहुंची थी लेकिन यहां से उसे पटना महिला थाना भेज दिया गया. इसके बाद, पीड़िता ने पटना महिला थाने में आपबीती सुनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
इधर, घटना के बाद आरोपित युवक भाग खड़ा हुआ है. पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने पति को तलाक दे दिया था तो आरोपित युवक विभूति कुमार ने मुझे शादी एवं मेरी पुत्री को परवरिश का भरोसा दिलाते हुए करीब पंद्रह माह तक यौन शोषण करता रहा. इस दौरान जब वह गर्भवती हो गयी तो आरोपित विभूति ने मेरा जबरन गर्भपात करा दिया और तत्पश्चात, बीते 19 अप्रैल को दूसरी जगह युवक ने अपना विवाह रचा लिया. इधर, पटना महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.