21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव रोशन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

बनियाबिगहा पंचायत के धनपुरी गांव के लोगों ने किया आंदोलन गोविंदपुर : बनियाबिगहा पंचायत के धनपुरी गांव के लोगों ने बिजली की समस्या को गोविंदपुर-बकसौती-नवादा रोड को घंटों जाम रखा. इससे आने-जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. ग्रामीण बिलसु कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, कमलेश पासवान, बिरजू पासवान, रामावतार […]

बनियाबिगहा पंचायत के धनपुरी गांव के लोगों ने किया आंदोलन

गोविंदपुर : बनियाबिगहा पंचायत के धनपुरी गांव के लोगों ने बिजली की समस्या को गोविंदपुर-बकसौती-नवादा रोड को घंटों जाम रखा. इससे आने-जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. ग्रामीण बिलसु कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, कमलेश पासवान, बिरजू पासवान, रामावतार आदि ने कहा कि गांव में बिजली देने की कोई पहल नहीं की जा रही है. इसको लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों, डीएम व प्रखंड के अफसरों को आवेदन दिया गया है. बावजूद उनके अंधेरे गांव को रोशन करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. तमाम संबंधित अफसर उनके आवेदनों की अनदेखी कर रहे हैं. कहीं भी उनकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है. मजबूर होकर आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करना पड़ा है. आसपास के गांवों को रोशन कर दिया गया है,
लेकिन उनकी अनदेखी की जा रही है. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की बेहतर पढ़ाई नहीं हो पाती है. किसानों को पटवन में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रोड जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रवि पासवान ने गांववालों को समझाया. अफसरों द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद लोगाें ने जाम हटाया. गांववालों ने कहा कि उनके गांव को रोशन करने की पहल नहीं हुई, तो दोबारा सड़क जाम कर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
यह आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा.
मंदिर बचाने के लिए गोलबंद हुए लोग
हिसुआ . नगर पंचायत के नरहट रोड स्थित पांचू शिवालय को बचाने को लेकर रविवार की रात लोगों ने आर्य समाज मंदिर में आमसभा की. परमेंद्र कुमार और नीतीश बहुगुणा की देखरेख में आम लोगों ने मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए अपना संकल्प दोहराया और आगे की रणनीति बनायी. सबसे पहले स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला और प्रदेश के संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन देने का निर्णय हुआ. आवेदन तैयार कर सामूहिक हस्ताक्षर लिये गये. हिसुआ मंदिर संरक्षण समिति का गठन करने का निर्णय हुआ. आम लोगों और विभिन्न संस्थाओं के उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये तथा आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया.
मंदिर को बचाने के लिए हिसुआ के नर-नारी सड़क पर उतरेंगे, ऐसा निर्णय लिया गया है. पौराणिक वट वृक्ष की जड़ के आधे से अधिक भाग को काट दिये जाने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें