बक्सर : शनिवार की शाम पशु कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर इस घटना क्रम को अंजाम देने व आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है. सोमवार को एसडीपीओ शैशव यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लूट की योजना बनाने में अपराधियों को मात्र 60 मिनट के वक्त लगे थे. इसके बाद बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला.
एसडीपीओ ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. बता दें कि 10 मार्च की देर शाम राजपुर थाना के करैला गांव के समीप अपराधियों ने एक पशु व्यवसायी से एक लाख रुपये लूट लिये थे. जब मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो पता चला कि पिकअप वैन का खलासी चंदन राजभर अपने साथियों के सहयोग से घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपने साथी मिथिलेश चौहान का नाम बताया.
पुलिस ने जब मिथिलेश को गिरफ्तार किया तो मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. अभी तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि नौ मार्च को कवींद्र चौहान ने अपने भाई श्यामजी चौहान को अपने पिकअप वैन से चालक सुग्रीव कुमार और खलासी चंदन राजभर के साथ चौसा से पशु पहुंचाने के लिए झारखंड के गिरिडीह भेज दिया, जहां पशु को पहुंचाने के बाद पशु मालिक ने श्यामजी को 10 हजार रुपये भाड़े और एक लाख रुपये पशु व्यापारी को देने के लिए दिया. श्यामजी ने पैसे की गिनती नहीं की. वह लेकर वहां से अपने पिकअप से लौट रहा था, तभी घटना को अंजाम दिया गया. जैसे ही पिकअप वैन डोभी पहुंची तो तीनों होटल पर खाना खाने के लिए रुके. तीनों ने एक किलो मछली खरीदकर बनाने के लिए दिया. तभी श्यामजी पैसे को गिन रहा था. उसे पता नहीं चल रहा था कि पैसे कितने हैं. उसने पैसे की गिनती के लिए चंदन को बुलाया और उससे गिनवाया. चंदन ने उससे कहा कि पूरे एक लाख रुपये हैं. पैसे गिनने के बाद चंदन की नियत बदल गयी. उसने इसकी सूचना अपने दोस्त मिथिलेश चौहान को दी. कहा कि जब हम करैला के समीप शौच के बहाने गाड़ी को रुकवायेंगे तो तुम लोग घटना को अंजाम दे देना. इसके बाद मिथिलेश ने इस काम के लिए तीनों दोस्तों को तैयार किया. जैसे ही गाड़ी करैला गांव के समीप रुकी तो बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये और भागते बने.