31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार भेड़ों की कुचलकर हुई मौत

बगेनगोला : एनएच 84 पर धरहरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार सवारी बस ने चार भेड़ों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं करीब आधा दर्जन भेड़ जख्मी हो गये. बस भेड़ को कुचलने के बाद बगल खड़ी एक टेंपो को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप […]

बगेनगोला : एनएच 84 पर धरहरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार सवारी बस ने चार भेड़ों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं करीब आधा दर्जन भेड़ जख्मी हो गये. बस भेड़ को कुचलने के बाद बगल खड़ी एक टेंपो को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बक्सर-आरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे की है.

घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया. सभी घायलों को कृष्णाब्रह्म के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. मंगलवार की सुबह बक्सर की तरफ एक सवारी बस ब्रह्मपुर की तरफ जा रही थी कि धरहरा गांव के समीप सड़क पर अचानक दर्जनों की संख्या में भेड़ें आ गयीं. बसचालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसमें धरहरा गांव के सियाराम पाल, बबन पाल, भुअर पाल की चार भेड़ें कुचल कर मर गयी.

वहीं करीब आधा दर्जन भेड़ें जख्मी हो गयीं. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस घटना में टेंपो सवार महिला जयमुन खातून 40 वर्ष, अरक, फुलेश्वरी देवी 55 वर्ष, फूल कुमारी देवी 30 वर्ष ढकाईच गांव की घायल हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें