बगेनगोला : एनएच 84 पर धरहरा गांव के समीप एक तेज रफ्तार सवारी बस ने चार भेड़ों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं करीब आधा दर्जन भेड़ जख्मी हो गये. बस भेड़ को कुचलने के बाद बगल खड़ी एक टेंपो को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बक्सर-आरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे की है.
घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया. सभी घायलों को कृष्णाब्रह्म के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. मंगलवार की सुबह बक्सर की तरफ एक सवारी बस ब्रह्मपुर की तरफ जा रही थी कि धरहरा गांव के समीप सड़क पर अचानक दर्जनों की संख्या में भेड़ें आ गयीं. बसचालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसमें धरहरा गांव के सियाराम पाल, बबन पाल, भुअर पाल की चार भेड़ें कुचल कर मर गयी.