बक्सर : मौसम के बदलने के बाद भी ट्रेनों की चाल नहीं बदल रही है. मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे से लेकर 20 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं रेलवे प्रशासन को एनाउंस करना पड़ रहा है कि यात्रीगण ध्यान दें यह कलवाली गरीब रथ दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर आ रही है. ट्रेनों के लेट लतीफ होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अप की अधिकतर ट्रेनें लेट चल रही हैं. भागलपुर से चलकर आनंद बिहार को जानेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 20 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. साथ ही पटना से चलकर मुगलसराय को जानेवाली पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. इधर अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के आरा स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया. करीब दो घंटे तक दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं कई ट्रेनों को जहां तहां खड़ा करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध और बच्चों को हुई.