अनदेखी.गर्मी से पहले लोगों को सता रही पेयजल की चिंता
Advertisement
एक साल से नल के जल को तरस रहे कई वार्डों के लोग
अनदेखी.गर्मी से पहले लोगों को सता रही पेयजल की चिंता डुमरांव : ठंड का मौसम जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे-वैसे लोगों को पेयजल समस्या की यादें ताजा हो रही है. जबकि पेयजल की समस्या को लेकर अधिकतर लोग गर्मी के मौसम में ही परेशान होते हैं. पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनुमंडल […]
डुमरांव : ठंड का मौसम जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे-वैसे लोगों को पेयजल समस्या की यादें ताजा हो रही है. जबकि पेयजल की समस्या को लेकर अधिकतर लोग गर्मी के मौसम में ही परेशान होते हैं. पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए अनुमंडल के केसठ प्रखंड स्थित एक लाख गैलन पानी स्टॉक के लिए प्रखंड कार्यालय के समीप जलमीनार का निर्माण एक वर्ष पूर्व ही कराया गया था. जलमीनार के निर्माण होने के दौरान गली मुहल्लों में पेयजल सप्लाई का पाइप बिछाया गया और सैकड़ों लोगों को कनेक्शन भी दिया गया, लेकिन आज भी वार्ड 5, 9 ,10 के घरों में टोटी तक पानी नहीं पहुंचता, वार्ड पांच के लोगों ने बताया कि जब जलमीनार का निर्माण हो रहा था तो सभी के मन में शुद्ध पेयजल मिलने की आस जगी थी,
परंतु एक साल बीत जाने के बाद भी टोटी से पानी नहीं गिर रहा, लोगों ने बताया कि इसको लेकर कई बार पीएचईडी के अधिकारियों को सूचना दी गयी फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इस समस्या को लेकर पिछले साल वार्ड पांच के कनेक्शनधारी उमाशंकर गुप्ता, नंदजी यादव, मुनमुन सिंह, भुनेश्वर उपाध्याय, दशरथ सहित दर्जनों लोगों ने पीएचईडी के विरोध में उग्र प्रदर्शन भी किया था. लोगों ने बताया की पेयजल की गंभीर समस्या होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
प्रखंड का है बड़ा बाजार: प्रखंड का इकलौता बड़ा बाजार है केसठ जहां प्रतिदिन दर्जनों गांव के लोग यहां बाजार करने पहुंचते हैं. जिन्हें बाजार में खरीदारी करने के दौरान गर्मी के मौसम में प्यास लगने पर गला तर करने के लिए स्वच्छ पेयजल की खोज करनी पड़ती है. खरीदारी को पहुंचे जियाउल हक, मो आबिद हुसैन, शांति आदि ने बताया कि लोगों को पेयजल की व्यवस्था के लिए बाजार के दोनों छोर पर सप्लाई पाइप का टोटी लगाया गया है. वैसे अधिकतर जगहों पर बेकार पानी बर्बाद होता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस तरह की समस्या की जानकारी मिली है, जहां-जहां पानी नहीं पहुंचता है, उन जगहों पर शीघ्र समाधान करके लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाया जायेगा.
मनीष आनंद कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी
क्या कहते हैं लोग
एक वर्ष बीत गये मगर कनेक्शन लेने के बाद भी घर में पानी नहीं पहुंचता इसके चलते पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है.
संजय कुमार
पानी की समस्या को लेकर गर्मी के दिनों में अधिक परेशानी उठानी पड़ती है, जबकि कनेक्शन लिए एक वर्ष हो गये.
मनोज कुमार साह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement