बनारस से डुमरांव लायी जा रही थी शराब की खेप
Advertisement
दो वाहनों से 1632 बोतल शराब के साथ दो धराये
बनारस से डुमरांव लायी जा रही थी शराब की खेप संपत्ति के आकलन के बाद होगा जब्त, कार्रवाई में जुटी पुलिस बक्सर : औद्योगिक थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात दो वाहनों से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की. शराब यूपी से वाहनों में छुपाकर डुमरांव लायी जा रही थी. पुलिस ने […]
संपत्ति के आकलन के बाद होगा जब्त, कार्रवाई में जुटी पुलिस
बक्सर : औद्योगिक थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात दो वाहनों से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की. शराब यूपी से वाहनों में छुपाकर डुमरांव लायी जा रही थी. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर बनारस के चौबेपुर का रहनेवाला आलोक यादव और बक्सर जिले के पड़री का रहनेवाला गुड्डू पासी बताया जाता है. सदर एसडीपीओ शैशव यादव ने बताया कि औद्योगिक थाना की पुलिस कुल्हड़ियां-बसौली सड़क पर गश्ती कर रही थी. इसी बीच भटवलियां गांव के समीप एक लग्जरी वाहन टबेरा को आते हुए देखा. पुलिस ने वाहन को रोक उसकी तलाशी ली तो उससे 20 कार्टन शराब बरामद हुई. वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने जब तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने एक वाहन पर और शराब होने की जानकारी दी. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में गश्ती और तेज कर दी गयी. साथ ही इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी गयी. पुलिस ने भटवलियां गांव में छापेमारी की तभी पुलिस की नजर एक बोलेरो पर पड़ी. पुलिस ने वाहन का पीछा की तो वाहनचालक वाहन छोड़कर भाग गये. पुलिस ने जब बोलेरो की तलाशी ली तो उससे 14 कार्टन शराब बरामद हुई. पुलिस दो तस्करों से पूछताछ कर इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि बक्सर जिले के ही कुछ कारोबारी इस मामले में संलिप्त हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द इस मामले में संलिप्त कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एक वाहन यूपी की और दूसरा बिहार का है.
कहीं चोरी के तो नहीं हैं वाहन : पुलिस को शक है कि तस्कर चोरी की वाहनों से शराब का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस यह जानने में जुटी है कि दो वाहनों की कहीं चोरी की तो नहीं है. फिलहाल नंबर के आधार पर पुलिस यूपी पुलिस का सहयोग ले रही है. इसके साथ ही दोनों वाहनों के मालिकों पर भी नये उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. एसडीपीओ शैशव यादव ने बताया कि जब्त टबेरा यूपी की है. यूपी परिवहन विभाग से नंबर जांचने के लिए संपर्क किया जा रहा है. बहुत जल्द इसका पता चल जायेगा.
तस्करों की संपत्ति होगी जब्त : शराब तस्करों पर नये उत्पाद अधिनियम के तहत उनकी संपत्ति का आकलन किया जायेगा. इसके बाद उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल संपत्ति जब्त करने को लेकर आकलन किया जा रहा है, जिसके बाद संपत्ति जब्त करने को लेकर लिखा जायेगा. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद उनकी संपत्ति जब्त की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement