दूसरे दिन दानापुर मंडल के अधिकारियों ने की जांच
Advertisement
जांच : इंजन व ट्रैक में तकनीकी गड़बड़ी से मगध एक्सप्रेस में लगी थी आग
दूसरे दिन दानापुर मंडल के अधिकारियों ने की जांच पीडबल्यूआई के अधिकारियों पर गिर सकती है गाज बक्सर : मगध एक्सप्रेस में लगी आग की जांच अभी चल रही है. प्रतिदिन रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल की जांच में जुटे हुए हैं. अधिकारी अपने तरफ से हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं. अधिकारी अपराध […]
पीडबल्यूआई के अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
बक्सर : मगध एक्सप्रेस में लगी आग की जांच अभी चल रही है. प्रतिदिन रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल की जांच में जुटे हुए हैं. अधिकारी अपने तरफ से हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं. अधिकारी अपराध को जोड़कर भी इस मामले को देख रहे थे. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि मगध एक्सप्रेस में अपराधियों ने आग नहीं लगायी थी. इंजन और ट्रैक में तकनीकी गड़बडी के चलते मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग लगी थी. घटनास्थल पर ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे अपराध से जोड़ा जा सके.
जांच अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से ट्रेन के ड्राइवर ने बताया था वैसी बात नहीं मिली है. बुधवार को जांच टीम ने घटनास्थल से डायनेमो बेल्ट बरामद किया था. हो सकता है कि डायनेमो बेल्ट टूट के रगड़ खाने के चलते इंजन में आग लगी हो. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीडबल्यूआई की गड़बड़ी की भी बात उजागर हो रही है. रेलवे ट्रैक का निरीक्षण के गड़बड़ी भी उजागर हो रही है. जांच आगे भी जारी रहेगी. इंजन में लगी आग में पीडब्लूआई के अधिकारियों पर इसकी गाज गिर सकती है. अगर जांच में पीडब्लूआई की गड़बड़ी पायी गयी तो गाज गिरना तय मना जा रहा है. रेलवे ट्रैक निरीक्षण में गड़बडी की बात सामने आ रही है.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
हर बिंदु पर जांच की जा रही है. इंजन और ट्रैक में गड़बड़ी के चलते इंजन में आग लगी है. जांच की जा रही है. अगर किसी की लापरवाही उजागर होती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
चंद्रमोहन मिश्रा, आरपीएफ कमांडेंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement